संगीत की धुन पर थिरके विद्यार्थी

जासं, इलाहाबाद: इलाहाबाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मोनिरबा परिसर का माहौल शनिवार को खास दिखा। लंबे अ

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 01:02 AM (IST)
संगीत की धुन पर थिरके विद्यार्थी

जासं, इलाहाबाद: इलाहाबाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मोनिरबा परिसर का माहौल शनिवार को खास दिखा। लंबे अर्से के बाद पुरा छात्र मिले तो उनकी आंखे डबडबा आईं। एक दूसरे से गले मिलने का दौर खत्म होने के बाद पुरानी यादों में खो गए। हंसी ठहाकों से कार्यक्रम गुलजार दिखा।

पुरा छात्र सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सृष्टि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन के पूर्व निदेशक अजय प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने एमबीए के विद्यार्थियों को करियर टिप्स देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं है। युवाओं को निराश होने की जरूरत है। मेहनत व विश्वास के बल पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है। एयर इंडिया कामर्शियल के पूर्व डायरेक्टर प्रेम कीथ राय ने कारपोरेट चुनौतियों पर विस्तार से अपनी राय रखी। पावर ग्रिड कारपोरेशन के पूर्व जीएम जेजी लाल ने कहा कि इंटरव्यू देने से घबराना नहीं चाहिए। अंदर की हिचक दूर होती है। स्वस्थ मनोदशा के साथ जाने पर सफलता अवश्य मिलती है। इस दौरान छात्रा सुरभि ने नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति दी। रवि सिंह ने फोक डांस की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्रा ऋतिका श्रीवास्तव ने 'प्रेम रतन धन पायो' पर नृत्य की प्रस्तुति देकर जमकर वाह-वाही लूटी। छात्र प्रणव ने वेस्टर्न और इंडियन गाने की गिटार पर प्रस्तुति दी। फ्री इस्टाइलर्स ग्रुप ने रंगारंग कार्यक्रम की जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रो. एके सिंहल, प्रो. अनिल श्रीवास्तव, प्रो. एके मुखर्जी, प्रो. अंजनी मालवीय, प्रो. रामेंदु्र राय, प्रो. आरएस सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन शिवानी गुप्ता व इशिता वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

chat bot
आपका साथी