इविवि में परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश शुरू

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश शुरू हो चुका है। स

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 07:56 PM (IST)
इविवि में परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश शुरू

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश शुरू हो चुका है। संबंधित विभाग एक-एक करके कटऑफ व अन्य सूचनाएं जारी कर रहे हैं।

एमएससी रसायन का कार्यक्रम

कृषि रसायन विज्ञान में एमएससी में प्रवेश को 10 अगस्त को उन सभी छात्रों को बुलाया गया है जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 181 या अधिक अंक अर्जित किए हैं। वहीं 11 अगस्त को ओबीसी के वे अभ्यर्थी जिन्होंने 176 अंक, एससी के 135 अंक या अधिक व एसटी के 104 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रवेश समिति अध्यक्ष डा. दिनेश मणि ने बताया कि अभ्यर्थी 11 बजे विभाग में पहुंचे।

एमए और एमएससी गणित

एमए/एमएससी सेमेस्टर प्रथम गणित में प्रवेश के लिए सभी श्रेणी अभ्यर्थी जिन्होंने 92 या अधिक अंक पाया है सुबह दस बजे विभाग में रिपोर्ट करें। प्रवेश सीटों की उपलब्धता पर होगा।

परास्नातक स्टैटिक्स

एमए/एमएससी स्टैटिक्स में प्रवेश के लिए उन सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों जिन्होंने सामान्य वर्ग में 110 या अधिक, ओबीसी में 97 या अधिक एवं एससी/एसटी में 15 या अधिक अंक हासिल किए हैं वह छह अगस्त को विभाग में पहुंचे।

परास्नातक बॉटनी

एमएसएसी बॉटनी में सभी वर्गो के वह अभ्यर्थी उन्होंने 110 या अधिक अंक हासिल किए हैं वह पांच अगस्त को सुबह दस बजे विभाग में पहुंचे।

एग्रीकल्चर बॉटनी

एमएससी एग्रीकल्चर बॉटनी में सभी वर्गो के वह अभ्यर्थी जिन्होंने 198 या अधिक अंक हासिल किए हैं वह सात अगस्त को सुबह दस बजे विभाग में पहुंचकर प्रवेश ले लें।

बायो केमिस्ट्री

एमएससी बायो केमिस्ट्री में सामान्य वर्ग के वह अभ्यर्थी जिन्होंने 111 या अधिक, ओबीसी के 89 या अधिक दस अगस्त को सुबह 10.30 बजे विभाग में पहुंचकर प्रवेश लें ले।

....................

यह लाएं अपने साथ

सभी मूल प्रमाणपत्र, उनकी छाया प्रतियां, रंगीन पासपोर्ट फोटो, संबंधित शुल्क, चरित्र प्रमाणपत्र, व दूसरे अन्य प्रमाणपत्र सभी प्रवेशार्थी जरूर लाएं।

.................

विधि प्रवेश की मेरिट गिरी

इलाहाबाद : इलाहाबाद डिग्री कालेज बेनीगंज में विधि में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को फिर से मौका दिया गया है। यहां ओबीसी के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 135 अंक तक और एससी के छात्र 105 अंक तक अर्जित किए हों वह पांच अगस्त को सुबह 10.30 से 12.00 बजे के बीच सभी प्रमाणपत्रों के साथ कालेज में प्रवेश समिति के समक्ष पहुंचें।

......................

विश्वविद्यालय सूचना

इलाहाबाद : वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो स्नातक की द्वितीय अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं वे 17 अगस्त तक अपना विभागीय नामांकन करा लें। ऐसे ही दर्शनशास्त्र विभाग के शोध छात्रों को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने 31 जुलाई तक अपनी शोध प्रगति आख्या विभाग में जमा कर दिया है वे 11 अगस्त को दो बजे स्वयं उपस्थित हों, ताकि मौजूदा सत्र की फीस जमा हो सके।

chat bot
आपका साथी