जंक्शन पर कहीं भी वाहन खड़ा करना पड़ेगा महंगा

जासं, इलाहाबाद : रेलवे स्टेशन पर निजी वाहन से जा रहे हैं, तो वाहन कहीं भी खड़ा करने से परहेज करें। स्

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 07:19 PM (IST)
जंक्शन पर कहीं भी वाहन खड़ा करना पड़ेगा महंगा

जासं, इलाहाबाद : रेलवे स्टेशन पर निजी वाहन से जा रहे हैं, तो वाहन कहीं भी खड़ा करने से परहेज करें। स्टैंड के बाहर अब यहां-वहां वाहन खड़ा करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, जंक्शन का सर्कुलेटिंग एरिया अब सीसीटीवी की नजर में रहेगा और स्टैंड से इतर वाहन खड़ा करने पर चालान कट जाएगा। इसका पता आपको चालान के घर पहुंचने पर चलेगा। फिर रेलवे न्यायालय में जाकर जुर्माना भरना होगा।

एडीजी रेलवे जाबीद अहमद ने गुरुवार को जंक्शन पर जीआरपी थाने में ई-चालान प्रणाली का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीआइजी रेलवे रामपाल, एसपी रेलवे आरके भारद्वाज, सीओ ओपी सिंह, शोहराब आलम, शेषनाग सिंह, इंस्पेक्टर वशिष्ठ यादव आदि मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि जो गाड़ियां नो पार्किंग जोन में खड़ी होंगी। उन्हें सीसीटीवी से चिन्हित कर लिया जाएगा और उसके नंबर के आधार पर संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से वाहन मालिक का नाम और पता मालूम करके चालान घर भेज दिया जाएगा। फिर न्यायालय से जुर्माना देकर चालान रद कराना पड़ेगा। इंस्पेक्टर वशिष्ठ यादव ने बताया कि लोग वाहन वहीं तक खड़ा कर सकेंगे, जितना क्षेत्रफल रेलवे ने स्टैंड के लिए निर्धारित किया है। क्षेत्र के बाहर कहीं वाहन खड़ा होने पर चालान कटेगा।

chat bot
आपका साथी