कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के प्रयासों में तेजी लाएं

जासं, इलाहाबाद : राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत मंडलीय स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम सभा गोद लिए जाने त

By Edited By: Publish:Thu, 30 Apr 2015 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2015 10:13 PM (IST)
कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के प्रयासों में तेजी लाएं

जासं, इलाहाबाद : राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत मंडलीय स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम सभा गोद लिए जाने तथा वहां कुपोषण को दूर करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की प्रगति समीक्षा हुई।

इस दौरान मंडलायुक्त बीके सिंह ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठकों में एएनएम तथा आंगनबाड़ी द्वारा गर्भवती एवं किशोरी तथा कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए किये जा रहे प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में पुष्टाहार, हाट कुक्ड फूड, वजन मापक मशीन, बेबी वजन मशीन, ग्रोथ चार्ट हीमोग्लोबिन मीटर, ब्लड प्रेशर मशीन, आयरन की गोली, फोलिक एसिड, टीकाकरण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मंडलायुक्त ने कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में ले जाकर बेहतर इलाज कराने के लिए मोटीवेट करने के लिए कहा। यह भी निर्देशित किया कि जिन स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं, वहां के शौचालय खराब स्थिति में हैं, ऐसे में डीपीओ व एडी बेसिक को जानकारी दी जाए ताकि शौचालयों का सुधार कराया जा सके। मंडलायुक्त ने सभी मंडल स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से अपने गोद लिए ग्रामों का भ्रमण करें और वहां की व्यवस्था ठीक कराएं। बैठक में अपर आयुक्त कनकलता त्रिपाठी, अपर आयुक्त दिव्य प्रकाश गिरि, जेडीसी उदयभानु त्रिपाठी, क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक एवं सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी