ट्रांसफार्मर जले तो कंट्रोल रूम है न

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : अब ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों को भटकना नहीं होग

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 08:00 PM (IST)
ट्रांसफार्मर जले तो कंट्रोल रूम है न

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : अब ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों को भटकना नहीं होगा। विद्युत विभाग ने शुक्रवार को इलाहाबाद, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। इसमें ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दर्ज कराने पर 72 घंटे में ट्रांसफार्मर दुरुस्त किए जाएंगे।

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता एसपी पांडेय ने बताया कि गर्मी के दिनों ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी संबंधित विभाग को नहीं मिल पाती है। इस वजह से लोगों को गर्मी में परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना तत्काल संबंधित कंट्रोल रूम में दर्ज होने के बाद उसे दुरुस्त करने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्रीय अभियंता की होगी। इसके बावजूद ट्रांसफार्मर ठीक करने कोई हीलाहवाली होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जले ट्रांसफार्मर की शिकायत के निपटारे पर मुख्य अभियंता खुद नजर रखेंगे। इस कंट्रोल रूम में सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक शहरी और ग्रामीण दोनों जगहों की शिकायत दर्ज होगी।

----------------

कंट्रोल रूम संपर्क---

इलाहाबाद

मोबाइल नंबर : 9453242772, लैंडलाइन नंबर : 0532-2256424

कौशांबी

मोबाइल नंबर :9453047606

लैंडलाइन नंबर : 0533-1232700

फतेहपुर

मोबाइल नंबर : 8004924648

लैंडलाइन नंबर :0518-0224564

प्रतापगढ़

मोबाइल नंबर : 8004922469

लैंडलाइन नंबर : 0542-220673

chat bot
आपका साथी