टीबी-डायबिटीज की हुई जांच, दी गई सलाह

जासं, इलाहाबाद : जागरण पहल के तत्वावधान में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनापुर में टीबी और

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 06:47 PM (IST)
टीबी-डायबिटीज की हुई जांच, दी गई सलाह

जासं, इलाहाबाद : जागरण पहल के तत्वावधान में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनापुर में टीबी और डायबिटीज कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई। चिकित्सकों ने लोगों की जांच करने के साथ ही उन्हें बीमारियों को लेकर जागरूक भी किया। इसके अलावा पोस्टर व पंफ्लेट के माध्यम से लोगों को बीमारी के लक्षण व बचाव के उपाय बताए गए।

टीबी और डायबिटीज को लेकर जागरण पहल, व‌र्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन व द यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में अभियान चलाया जा रहा है। आनापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए शिविर में सुबह 10 बजे से जांच करवाने दूरदराज से लोग पहुंचने लगे थे। दोपहर तक 95 लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपनी जांच करवाई। जांच के बाद डॉक्टरों ने आवश्यक सलाह दी। डॉक्टरों का कहना था कि टीबी और डायबिटीज एक दूसरे के पूरक हैं। इनकी जांच जरूरी है। सही समय से इलाज होने पर बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। शनिवार को शहर के शिवकुटी में टीबी और डायबिटीज को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी