होली पर बिक गई 12 करोड़ रुपये की शराब, आबकारी विभाग को मुनाफा Prayagraj News

आप हैरान न हों कि इस बार होली पर 12 करोड़ रुपये की शराब बिक गई। बीते साल की तुलना में इस बार चार करोड़ की ज्यादा शराब की बिक्री हुई। आबकारी विभाग का राजस्‍व भी बढ़ा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 07:49 AM (IST)
होली पर बिक गई 12 करोड़ रुपये की शराब, आबकारी विभाग को मुनाफा Prayagraj News
होली पर बिक गई 12 करोड़ रुपये की शराब, आबकारी विभाग को मुनाफा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। होली पर शराब पीने का पुराना शौक रहा है। इस बार भी रंगोत्सव के दौरान शौकीनों के जमकर जाम छलकाया और 12 करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटक गए। बीते साल की तुलना में इस बार करीब चार करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकी है। बिक्री में जोरदार इजाफा होने से आबकारी विभाग का राजस्व भी बढ़ा है।

बीते साल की तुलना में चार करोड़ की ज्यादा बिक्री

होली के दौरान के अंग्रेजी, देसी और बीयर की बिक्री का आंकड़ा आबकारी विभाग ने जुटाया तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। पता चला कि बीते साल आठ करोड़ 60 लाख रुपये की शराब बिकी थी, जबकि इस बार कुल 12 करोड़ 20 लाख रुपये की मदिरा की बिक्री हुई है। पिछले साल 90 हजार बोतल अंग्रेजी शराब, एक लाख 90 हजार केन बीयर और छह लाख 85 हजार देसी शराब के पौवे बिके थे। वहीं, इस बार एक लाख 37 हजार बोतल अंग्रेजी शराब, दो लाख 99 हजार केन बीयर और आठ लाख 20 हजार पौवे देसी शराब के शौकीनों ने खरीदे हैं।

अवैध शराब के खिलाफ शिकंजा कसने का असर भी बिक्री पर दिखा

आबकारी अधिकारियों का कहना है कि इस बार होली के दौरान कई नई ब्रांड की शराब भी दुकानों पर उपलब्ध थी। इसके चलते भी लोगों ने जमकर खरीदारी की थी। साथ ही अवैध शराब के खिलाफ शिकंजा कसने का असर भी बिक्री पर हुआ है।

बोले आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मॉडवेल का कहना है कि एक मार्च से लेकर होली तक 12 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जिले में बिकी है।

chat bot
आपका साथी