एनसीसी कैडेटों ने लिया गंगा रक्षा का संकल्प

जासं, इलाहाबाद : मोक्षदायिनी मां गंगा को अविरल-निर्मल बनाने के लिए एनसीसी कैडेटों ने श्रमदान किया। म

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 10:23 PM (IST)
एनसीसी कैडेटों ने लिया गंगा रक्षा का संकल्प

जासं, इलाहाबाद : मोक्षदायिनी मां गंगा को अविरल-निर्मल बनाने के लिए एनसीसी कैडेटों ने श्रमदान किया। मंगलवार को चले अभियान में 15 यूपी बटालियन एनसीसी के पांच सौ कैडेट व संत-महात्मा शामिल हुए। उन्होने घाटों चारों ओर फैली पूजन सामग्री, लड़की, फटे-पुराने कपड़े आदि उठाकर उसे एक गड्ढे में एकत्रित किया। रेलवे ब्रिज से आरंभ हुआ सफाई अभियान संगम नोट तक चला। इसके पहले क्रियायोग अनुसंधान संस्थान की संचालिका ज्ञानमाता डॉ. राधासत्यम ने सबको गंगा रक्षा का संकल्प दिलाया।

सबने 'गंगा को साफ रखेंगे-भारत मां को साफ करेंगे, गंगा को प्रदूषित न करो, गंगा में शव, लकड़ी व कपड़ा मुक्त करेंगे' आदि का संकल्प लिया। कहा कि गंगा भारती संस्कृति का प्रतीक हैं, उनकी रक्षा करने के लिए हर मानव को योगदान देना चाहिए। बटालियन के कमांडर कर्नल एनएन बाजपेई ने कहा कि संतों के साथ मिलकर गंगा रक्षा के लिए काम करना सौभाग्य की बात है। कर्नल वैभवमान सिंह व सुबेदार मेजर हरदीनराम रिनवी ने कैडेटों को अभियान जारी रखने की सीख दी।

chat bot
आपका साथी