माघ मेले में बनेगा तैरता हुआ मार्ग

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : माघ मेले में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए गंगा और यमुना

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 09:18 PM (IST)
माघ मेले में बनेगा तैरता हुआ मार्ग

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : माघ मेले में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए गंगा और यमुना में तैरता हुआ मार्ग बनाया जाएगा। यह मार्ग जेटी नामक उपकरण से बनाया जाएगा। इस रास्ते के जरिए बिना पानी में भीगे हुए नाव पर बैठा जा सकेगा। इस नई व्यवस्था से जल पुलिस और आपदा राहत की पीएसी कंपनियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।

एडीजी पीएचक्यू डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला ने बताया कि दैवीय आपदाओं के वक्त समय और महत्वपूर्ण स्नान पर्वो पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएसी की राहत आपदा कंपनियों व जल पुलिस को आधुनिक उपकरण दिए जाने का निर्णय लिया गया है। बाढ़ राहत कंपनी में गोताखोरों के लिए डायविंग उपकरण के लिए शासन की ओर से एक करोड़ 54 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। बेहतर और पर्याप्त डायविंग उपकरण होने से पानी में डूबने वालों को आसानी से बचाया जा सकेगा तो उनके शवों को जल्द खोज निकलने में भी मदद मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी