एक लाख यूनिट रक्त जुटाएगी विहिप

जासं,इलाहाबाद : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अपनी स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयो

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 06:10 PM (IST)
एक लाख यूनिट रक्त जुटाएगी विहिप

जासं,इलाहाबाद : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अपनी स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में दो नवंबर को देशभर में रक्तदान शिविर लगेगा। शिविर के जरिए एक लाख यूनिट रक्त जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। यह बातें शुक्रवार को विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहीं।

प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि दो नवंबर को देश भर में एक हजार स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें एक लाख यूनिट रक्तदान का संकल्प लिया गया है, क्योंकि देशभर में प्रतिवर्ष औसतन आठ लाख यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। वहीं, काशी प्रांत के 20 जिलों में पांच हजार और प्रयाग के चार स्थानों पर शिविर में एक हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को शिविर आयोजित करने से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1990 में गोलियों का शिकार बने कारसेवक रामकुमार और श्रवण कुमार कोठारी को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

--------

यहां लगेगा शिविर

-वात्सल्य हास्पिटल में विहिप के संरक्षक अशोक सिंहल की मौजूदगी में सुबह 11 बजे।

-विहिप कार्यालय, केसर भवन में सांसद केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में 11 बजे।

-एएमए ब्लड बैंक में डीएम भवनाथ सिंह सुबह 9.30 बजे शिविर का शुभारंभ करेंगे।

-माधव ज्ञान केंद्र, नैनी में सांसद श्यामा चरण गुप्त शिविर का उद्घाटन करेंगे।

---------

हेल्प सेंटर भी खुला

जरूरतमंदों के लिए हिंदू हेल्प लाइन सेंटर भी खोला गया है। सेंटर का नंबर 020-66803300, 0758868181 है।

chat bot
आपका साथी