कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगने में दो गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 07:04 PM (IST)
कोचिंग संचालक से रंगदारी
मांगने में दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कोचिंग संचालकों से रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार की सुबह जार्जटाउन की मालवीय रोड पर स्थित कर्नल एकेडमी में रंगदारी मांगने आए दो बदमाशों को दबोच लिया गया, जबकि मौके का फायदा उठाकर उनके आधा दर्जन साथी भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रंगदारी मांगने और कोचिंग संचालक को जान से मार देने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

मालवीय रोड पर रहने वाले प्रवीण सिंह ने घर के ही आगे के हिस्से में कर्नल एकेडमी नाम की पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की कोचिंग खोल रखी है। प्रवीण का कहना है कि एक सप्ताह से उनकी कोचिंग में कुछ युवक रंगदारी की मांग करने आ रहे थे। वह पैसे देने में असमर्थता जताकर उन्हें वापस लौटा देते थे। सुबह लगभग 11 बजे जब कक्षाएं चल रही थीं, उसी वक्त दो बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवक उनके कक्ष में घुस आए और उनसे 50 हजार रुपयों की मांग की। उन्होंने पैसे देने से इंकार किया तो वह उन्हें जान से मार डालने की धमकी देने लगे। यह सब देख कोचिंग कर्मियों और छात्रों ने रंगदारी मांग रहे युवकों को घेर लिया और जार्जटाउन पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने की बात सुनकर चार युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, जबकि दो को कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लाई। पूछताछ में युवकों की पहचान लालापुर इलाके में रहने वाले प्रबल प्रताप सिंह और राजीव सिंह के रूप में की गई। दोनों यहां किराए का कमरा लेकर रहते हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। जार्जटाउन थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह यादव के मुताबिक दोनों के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी