शिक्षा का स्तर सुधारने पर मंथन

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 07:10 PM (IST)
शिक्षा का स्तर सुधारने पर मंथन

इलाहाबाद : वैचारिक क्रांति मिशन व आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सभा आजाद पार्क में हुई। 'प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा के कारण एवं निदान' विषय पर चर्चा करते हुए डॉ. एसपी सिंह ने प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा के लिए शिक्षकों के साथ संसाधनों की कमी को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि सारी व्यवस्था दुरुस्त करके ही स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। डॉ. रुद्र प्रभाकर मिश्र ने व्यवस्था के बदलाव में सरकार व अभिभावकों से सहयोग मांगा। बैठक में नीरज मिश्र, नागेंद्र श्रीवास्तव, रामकुमार साहू, बृजेंद्र सिंह, आमोद, दिलीप तिवारी, सत्य प्रकाश, मनोज आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी