रेलवे परीक्षा को लेकर विशेष ट्रेन

By Edited By: Publish:Thu, 10 Jul 2014 01:45 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jul 2014 01:45 AM (IST)
रेलवे परीक्षा को लेकर विशेष ट्रेन

इलाहाबाद : रेलवे प्रशासन ने रेल भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पटना-सिकंदराबाद के बीच आरआरबी स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन पटना से 11 और 18 जुलाई को और वापसी में सिकंदरा से 13 और 20 जुलाई को चलेगी। ट्रेन पटना से सुबह दस बजे चलकर दूसरे दिन रात में नौ बजे सिकंदरा पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन सिकंदरा से रात दस बजे चलकर दूसरे दिन सुबह पौने आठ बजे पटना पहुंचेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन बाबू ने बताया कि इस ट्रेन में पांच स्लीपर, तीन सामान्य और दो एसएलआर कोच होंगे। उन्होंने बताया कि परिचालनिक कारणों से भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच साप्ताहिक ट्रेन पंद्रह जुलाई से निरस्त की जा रही है।

बेटिकटों से बीस लाख जुर्माना

इलाहाबाद : मंडल रेल प्रबंधक के आदेश पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जून माह में 4666 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा और बिना बुकिंग के सामान ले जाते पकड़ा गया। यात्रियों से रेलवे देय और जुर्माना के रूप में 20 लाख 60 हजार रुपया वसूल किया गया।

chat bot
आपका साथी