किताबों के संदर्भ में दिया दिशा निर्देश

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 10:07 PM (IST)
किताबों के संदर्भ में दिया दिशा निर्देश

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सिस्टम सेल, गोपनीय विभाग एवं रिकार्ड अनुभाग का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। हाईकोर्ट में चल रहे उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर अरुण कुमार मिश्र के सर्टीफिकेट के बारे में भी जांच पड़ताल की। सूत्रों का कहना है कि घंटों पड़ताल के बाद भी उन्हें अरुण की सर्टिफिकेट नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अगले सत्र के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की किताबों के बारे में बोर्ड की अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किताबों के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिया गया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यवाहक निदेशक शैल कुमार यादव, सचिव शकुंतला यादव, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा, अपर सचिव कामता राम पाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी