युवाओं ने दिया स्‍लोगन, कोरोना को हराना है तो टीका लगवाना है Aligarh news

जिले में टीकाकरण अभियान का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। लोगों में भी खासा उत्साह है। खासतौर से युवा टीकाकरण कार्यकर्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को 45 साल से अधिक व 18 से 44 वर्ष आयु वाले कुल 8432 लोगों की टीकाकरण हुआ।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:27 PM (IST)
युवाओं ने दिया स्‍लोगन, कोरोना को हराना है तो टीका लगवाना है Aligarh news
जिले में टीकाकरण अभियान का दायरा निरंतर बढ़ रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  जिले में टीकाकरण अभियान का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। लोगों में भी खासा उत्साह है। खासतौर से युवा टीकाकरण कार्यकर्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को 45 साल से अधिक व 18 से 44 वर्ष आयु वाले कुल 8432 लोगों की टीकाकरण हुआ। वहीं, वर्क प्लेस व पेरेंट्स स्पेशल सेशन शुरू हुआ। इसमें 124 लोगों को टीके लगे। कुल 8556 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिले में अब तक 3.40 लाख से अधिक टीके लग चुके हैं।

43 बूथों पर लक्ष्‍य निर्धारित किया गया था

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 43 बूथों में 9150 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 7013 लोगों को टीके लगाए गए। वहीं, 45 पार वाले 3553 लोगों के सापेक्ष 1543 को टीका लगाया गया। इसमें 1056 लोगों को पहला टीका और 487 को दूसरा टीका लगाया गया। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद अग्रवाल ने बताया कि जिला न्यायालय व विकास भवन में वर्क प्लेस सेशन लगाया गया। जिला न्यायालय में 30 व विकास भवन में 37 लोगों ने टीके लगवाए। पेरेंट्स स्पेशल सेशन में 12 साल से कम आयु वाले बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण गया। नगला तिकोना 29 व शाहजमाल अर्बन पीएचसी में 28 लोगों ने टीके लगवाए।

 जिले में टीकाकरण पर नजर

कुल टीकाकरण: तीन लाख 40 हजार 427

पहला टीका: दो लाख 76 हजार 705

दूसरा टीका: 63 हजार 722

chat bot
आपका साथी