नामों में संशोधन के लिए 14 व 15 जून को खुलेगी यूपी बोर्ड की साइट, अलीगढ़ के कालेज मांग रहे ज्यादा समय

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों के नाम सही करने का मौका 750 से ज्यादा कालेजों के 1.25 लाख विद्यार्थियों के लिए दिया गया समय।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:51 PM (IST)
नामों में संशोधन के लिए 14 व 15 जून को खुलेगी यूपी बोर्ड की साइट, अलीगढ़ के कालेज मांग रहे ज्यादा समय
नामों में संशोधन के लिए 14 व 15 जून को खुलेगी यूपी बोर्ड की साइट, अलीगढ़ के कालेज मांग रहे ज्यादा समय

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2021 में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम में स्पेलिग सुधार के लिए अंतिम मौका दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त होने के बाद परिणाम तैयार करने से पहले संशोधन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिससे अंकपत्र में कोई गड़बड़ी न छपकर आए। इसके लिए बोर्ड की साइट 14 व 15 जून को खुलेगी। इन दो दिनों में नाम सही करने हैं। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।

डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों या उनके माता-पिता के नाम में अगर वर्तनी की कोई अशुद्धि हुई है तो उसको ठीक किया जाएगा। पूरा नाम बदलने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी विद्यार्थी का पूरा नाम ही बदला तो उसका परिणाम अटक सकता है। अंग्रेजी व हिदी दोनों में सूचनाएं दी गई हैं। इसलिए दोनों ही भाषाओं में त्रुटि को सही किया जा सकता है। सभी प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि 14 और 15 जून को अपने संस्थान के विद्यार्थियों व उनके माता-पिता के नामों में संशोधन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानाचार्यों का कहना है कि जिले में 94 एडेड, 35 राजकीय व करीब 625 वित्तविहीन समेत 750 से ज्यादा कालेज हैं। इनमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 1.25 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनके नामों में संशोधन के लिए केवल दो दिन का समय कम दिया गया है। इसको बढ़ाकर कम से कम से दस किया जाना चाहिए, जिससे जल्दबाजी में कोई गलती न रह जाए।

chat bot
आपका साथी