ट्रेन में मनचलों से परेशान दो सगी बहनों ने स्कूल जाना कर दिया बंद

क्वार्सी क्षेत्र के हाजीपुर फतेह खां से शहर में पढऩे आने वाली अनुसूचित जाति की दो सगी बहनें दाऊद खां रेलवे स्टेशन से ट्रेन में आने के दौरान मनचलों की हरकतों से भयभीत हैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:29 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:20 AM (IST)
ट्रेन में मनचलों से परेशान दो सगी बहनों ने स्कूल जाना कर दिया बंद
ट्रेन में मनचलों से परेशान दो सगी बहनों ने स्कूल जाना कर दिया बंद

अलीगढ़ (जेएनएन)। क्वार्सी क्षेत्र के हाजीपुर फतेह खां से शहर में पढऩे आने वाली अनुसूचित जाति की दो सगी बहनें दाऊद खां रेलवे स्टेशन से ट्रेन में आने के दौरान मनचलों की हरकतों से इस कदर भयभीत हैं कि उन्होंने स्कूल तक जाना बंद कर दिया है। मामले को लेकर पीडि़त छात्राएं पिता व अन्य परिजनों के साथ शनिवार को एसएसपी से मिलीं और अपनी पीड़ा व्यक्त की।

लोकल ट्रेन में करते हैं अश्लील हरकत
बीएड व कक्षा आठ में पढऩे वाली दोनों छात्राओं ने एसएसपी को बताया कि जब वे गांव से दाऊद खां रेलवे स्टेशन से आने वाली लोकल ट्रेन से पढऩे शहर आती हैं, तो ट्रेन में ही गांव के कई मनचले युवक जो शहर में नौकरी करते हैं उन्हें तरह-तरह से परेशान कर अश्लील हरकतें करते हैं। विरोध पर धमकी देते हैं।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर कर दी मारपीट
छात्राओं के अनुसार बीती 17 सितंबर को वह ट्रेन से घर लौट रहीं थी। तभी मनचलों ने उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए विरोध पर मारपीट की और उन्हें ट्रेन से फेंक देने की भी धमकी दी। उन्होंने मामले की जानकारी घर पर जाकर परिजनों को दी तो वे आरोपित युवकों के घर शिकायत लेकर पहुंचे।

परिजनों से की अभद्रता
युवकों के अलावा उनके परिजनों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से उन्हें अपमानित भी किया। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे, पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली लेकिन कार्रवाई नहीं की है। इससे आरोपितों के हौसले बुलंद हैं।

एसएसपी ने दिया कठोर कार्रवाई का भरोसा
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि मनचलों पर कठोर कार्रवाई होगी। इसके लिए उन्होंने इलाका पुलिस को मामले में जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी