नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम से गायब हुई मुगलसराय के लिए ट्रेनें

अलीगढ़ जंक्शन पर हुई यात्रियों को परेशानी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 10:00 PM (IST)
नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम से गायब हुई मुगलसराय के लिए ट्रेनें
नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम से गायब हुई मुगलसराय के लिए ट्रेनें

अलीगढ़ : अधिकृत रूप से मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलते ही इंडियन रेलवे के (एनटीइएस) नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के एप ने मुगलसराय की ओर ट्रेन दिखाना बंद कर दिया है। इस एप पर ट्रेनें न दिखने से यात्रियों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से भी ट्रेनें खोजी लेकिन गुरुवार को एप ने मुगलसराय के लिए जाने वाली ट्रेनों की जानकारी नहीं दी। इस असुविधा से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि अलीगढ़ जंक्शन पर पूछताछ स्क्रीन डिसप्ले बोर्ड पर अभी मुगलसराय ही चल रहा है।

1862 में अस्तित्व में आया मुगलसराय स्टेशन का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। मुगलसराय स्टेशन के सभी बोर्ड पंडित दीन दयाल उपध्याय के नाम से रंगे जा चुके हैं, लेकिन अलीगढ़ जंक्शन से इस रूट पर जाने वाली टिकटों व पूछताछ के बोर्ड पर गुरुवार को भी मुगलसराय स्टेशन ही दर्ज है। कुछ यात्रियों ने काउंटर पर बैठे कर्मचारियों से टिकट पर पुराना नाम दर्ज होने पर आपत्ति भी की, लेकिन रेलवे कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके साथ-साथ अलीगढ़ जंक्शन पर डिसप्ले बोर्ड पर मुगलसराय नाम आने के बारे में भी यात्रियों ने जानकारी दी। इस संबंध में सीएमआई हनुमान मीना ने बताया कि कर्मचारियों को बोर्ड के निर्देशों से अवगत करा दिया है। कुछ दिनों में कम्प्यूटर सिस्टम में मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपध्याय फीड कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी जानकारी व टिकट नए स्टेशन के नाम से ही मिलेंगी। यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं होगी। यह सिर्फ तकनीकी कमी है, जो शीघ्र ही दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी