अलीगढ़ में कांग्रेस के तीन धुरंधर आज व एक करेंगे नामांकन, तीन सीट पर संशय बरकरार

UP Assembly Elections 2022 कांग्रेस में घोषित प्रत्याशियों को लेकर उहापोह की स्थिति मंगलवार को समाप्त हो गई। पार्टी ने कोल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विवेक बंसल बरौली से कुंवर गौरांग देव व अतरौली से धर्मेंद्र लोधी को बी फार्म जारी कर दिए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 06:19 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 06:45 AM (IST)
अलीगढ़ में कांग्रेस के तीन धुरंधर आज व एक करेंगे नामांकन, तीन सीट पर संशय बरकरार
कांग्रेस में घोषित प्रत्याशियों को लेकर उहापोह की स्थिति मंगलवार को समाप्त हो गई।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  कांग्रेस में घोषित प्रत्याशियों को लेकर उहापोह की स्थिति मंगलवार को समाप्त हो गई। पार्टी ने कोल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विवेक बंसल, बरौली से कुंवर गौरांग देव व अतरौली से धर्मेंद्र लोधी को बी फार्म जारी कर दिए हैं। कोल, बरौली व अतरौली से प्रत्याशी 19 जनवरी को अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सलमान इम्तियाज ने भी बी फार्म मिलने का दावा करते हुए 20 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की जानकारी दी है। वहीं, खैर, इगलास व छर्रा सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं।

अतरौली प्रत्‍याशी पहुंचे दिल्‍ली

अतरौली प्रत्याशी धर्मेंद्र लोधी पीसीसी सदस्य सागर सिंह तोमर के साथ बी फार्म लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए। देरशाम लोधी को बी फार्म मिल गया। विवेक बंसल का बी फार्म भी वही लेकर आए। जिलाध्यक्ष ठा. संतोष सिंह जादौन ने बताया कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पूर्व विधायक विवेक बंसल 19 जनवरी को कोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे। सुबह 10 बजे पार्टी नेता मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड पर जुटेंगे और बंसल का नामांकन कराने जाएंगे। धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि अतरौली में हवन-यज्ञ करेंगे, उसके बाद समर्थकों न पार्टी नेताओं के साथ नामाकंन के लिए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। शहर प्रत्याशी सलमान इम्तियाज ने भी बी फार्म मिल जाने की बात कही। बताया कि वह 20 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, बरौली प्रत्याशी गौरांग देव भी मंगलवार रात बी फार्म लेकर लौट आए। कुंवर गौरांग देव ने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 10 बजे सारसौल चौराहा पर इकट्ठा होंगे। यहां गभाना व अन्य क्षेत्र से लोग पहुंचेंगे। उनके साथ कलक्ट्रेट जाकर नामांकन दाखिल किया जाएगा। बी फार्म मिलते ही बरौली व शहर सीट पर चल रही रस्साकशी अब खत्म हो गई है।

इगलास, अतरौली व कोल बसपा आज करेंगे नामांकन

बसपा ने सात में से छह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को पार्टी की ओर से बी जारी कर दिए हैं। मंगलवार को कोल विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद बिलाल को मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह ने दिया। काेल, इगलास व अतरौली विधानसभा क्षेत्र के पार्टी बुधवार को नामांकन करेंगे। सभी सुबह 10:30 बजे घंटाघर स्थित पार्क पर एकत्रित होंगे। मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह ने बताया है कि खैर विधानसभा क्षेत्र के प्रेमपाल सिंह जाटव का बी फार्म नहीं दिया गया। सभी छह को फार्म भेंट कर दिए गए हैं।

इन प्रत्‍याशियों ने किया नामांकन

जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने बताया है कि कोल विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के घोषित प्रत्याशी मोहम्मद बिलाल, इगलास विधानसभा क्षेत्र के सुशील कुमार जाटव व अतरौली विधानसभा क्षेत्र से डा. ओमवीर सिंह नामंकन करेंगे। छर्रा विधानसभा क्षेत्र से तिलकराज यादव व बरौली विधानसभा क्षेत्र से पं. नरेंद्र शर्मा नामांकन कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी