लखनऊ तक पहुंची सिपाही के थप्पड़ की गूंज, एक बाइक सवार के निकल गए थे प्राण

हरदुआगंज एनकाउंटर को लेकर विवादों में घिरी अलीगढ़ पुलिस अब थप्पड़ मारने पर सवालों के घेरे में है। वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी के थप्पड़ मारने से युवक की मौत हो गई थी।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 12:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 12:03 PM (IST)
लखनऊ तक पहुंची सिपाही के थप्पड़ की गूंज, एक बाइक सवार के निकल गए थे प्राण
लखनऊ तक पहुंची सिपाही के थप्पड़ की गूंज, एक बाइक सवार के निकल गए थे प्राण

अलीगढ़ (जेएनएन)। हरदुआगंज एनकाउंटर को लेकर विवादों में घिरी अलीगढ़ पुलिस अब थप्पड़ मारने पर सवालों के घेरे में है। वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी के थप्पड़ मारने पर सदमे से हुई युवक की मौत का मामला लखनऊ पहुंच चुका है। पुलिस मुख्यालय से स्थानीय अफसरों से जवाब मांगा है। इधर, जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने पीडि़त परिवार को 50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। ये मदद राइफल फंड से दी जाएगी।

यह था मामला

मूलत: जवां क्षेत्र के कस्बा बरौली निवासी अफजाल (28) को मंगलवार दोपहर घंटाघर के निकट चेकिंग के दौरान टै्रफिक पुलिस ने रोका था। बाइक के कागज न दिखाने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक सीज करने की चेतावनी दी। अफजाल ने बताया कि वह अपनी व बीमार बेटी की दवा लेने अस्पताल जा रहा है। बावजूद इसके एक हेड कांस्टेबल ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे वह बेसुध होकर गिर गया। दो राहगीर उसे ई-रिक्शा से जिला अस्पताल ले गए थे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता शौकत अली ने मामले में देरशाम अज्ञात सिपाही के खिलाफ तहरीर दे दी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अफजाल छह महीने से टीवी व सांस की बीमारी से पीडि़त था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सदमे से आए हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई है। प्रकरण की जांच इंस्पेक्टर सिविल लाइंस विनोद कुमार कर रहे हैं।

पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने दिया मदद का आश्वासन

पूर्व विधायक जमीर उल्लाह नगला पटवारी में पीडि़त परिवार से मिले। अफजाल अपनी पत्नी, बच्चों के साथ यहीं मौसेरी सास हाजिरा बेगम के घर रह रहा था। पूर्व विधायक ने परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। पूर्व विधायक ने कहा कि गुरुवार को कार्रवाई के लिए वह डीआइजी से मिलेंगे। लखनऊ में भी आलाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि प्रकरण की जांच चल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जा रहे हैं, जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी