Aligarh Weather Forecast : झमाझम बारिश से शहर हुआ तरबतर, पारा लुढ़का Aligarh news

गर्मी व उमस से बेहाल अलीगढ़ के वासियों को आखिरकार झमाझम बारिश ने भिगो ही दिया। रविवार को 40 मिनट तक हुई झमाझम बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली लेकिन नगर निगम की पोल खुल गयी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 08:34 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 09:00 AM (IST)
Aligarh Weather Forecast :  झमाझम बारिश से शहर हुआ तरबतर, पारा लुढ़का Aligarh news
रविवार को 40 मिनट तक हुई झमाझम बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया।

अलीगढ़, जेएनएन ।  भीषण गर्मी और उमस से बारिश ने लोगों को राहत दिलाई है। हालांकि रविवार को तेज बारिश के बाद शाम को उमस बढ़ गई थी। लेकिन, रात में रिमझिम बारिश से मौसम ठंडा हो गया। सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे पारा भी लुढ़ककर सात डिग्री नीचे आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह बारिश होने के आसार हैं।

अगले सप्‍ताह तक उत्‍तर भारत में भारी बारिश की संभावना

देशभर में मानसून छा जाने के बाद मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसमें उत्तर भारत में 21 जुलाई तक भारी बारिश होगी, जबकि पश्चिमी क्षेत्रों में 23 जुलाई तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे। रविवार को झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली। लेकिन, सड़कें लबालब हो जाने से परेशानी भी बढ़ गई। हालांकि शाम को उमस बढ़ गई। लेकिन, रिमझिम बारिश ने इसकी कसर पूरी कर दी। इधर, रविवार तड़के से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे अधिकतम तापमान सात डिग्री गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

आफत भी बनी बारिश

रविवार को हुई बारिश लोगों के लिए आफत भी बनी। कई जगह पानी भर गया। वहीं बिजली ने भी लोगों को परेशान किया। इधर, अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव टुआमई में बारिश के बीच एक मकान का छज्जा गिर गया। इसमें दादी-पोते दब गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां दादी की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी