जागरण ई -पेपर पर 10% की छूट कोड: JAGRAN_NY अभी खरीदें

कार में टक्‍कर मारकर भाग रहे पशुओं से भरे कैंटर को पकड़ने के चक्‍कर में डेढ़ किमी घसीटता गया कार सवार

लोधा क्षेत्र के गांव गोविंद पुर फगोई निवासी हरीश कुमार रविवार को अपने साथियों के साथ गोंडा रोड पर कार से कहीं जा रहे थे तभी गोंडा रोड की तरफ से 25 भेंस से लदी कैंटर शहर की तरफ आ रही थी।

Anil KushwahaPublish:Sun, 05 Dec 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:50 PM (IST)
कार में टक्‍कर मारकर भाग रहे पशुओं से भरे कैंटर को पकड़ने के चक्‍कर में डेढ़ किमी घसीटता गया कार सवार
कार में टक्‍कर मारकर भाग रहे पशुओं से भरे कैंटर को पकड़ने के चक्‍कर में डेढ़ किमी घसीटता गया कार सवार

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। लोधा क्षेत्र के गांव गोविंद पुर फगोई निवासी हरीश कुमार रविवार को अपने साथियों के साथ गोंडा रोड पर कार से कहीं जा रहे थे तभी गोंडा रोड की तरफ से 25 भैंस से लदी कैंटर शहर की तरफ आ रही थी। गांव गोविंद पुर फगोई के पास कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार ने कैंटर की खिड़की पकड़कर कैंटर को रुकवाना चाहा मगर कैंटर चालक ने गाड़ी को तेज गति से लेकर भागाा। अपनी जान मुसीबत में देख खिड़की पर लटका कार सवार शोर मचाने लगा, उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों ने कैंटर का पीछा किया और डेढ़़ किमी तक पीछाकर चालक को पकड़ लिया और कैंटर चालक की पिटाई करके थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्‍जे में लेकर चालक करे हिरासत में ले लिया। 

भूसे की तरह भरते हैं पशु

क्षमता से अधिक पशुओं को भूसे की तरह लादकर हरियाणा और राजस्थान से अलीगढ कट्टीघर तक पहुंचाते हैं क्षमता चार से छः होने के बावजूद 25 से 30 पशुओं को ठूंस ठूंस कर भर दिया जाता है।

एक भेंस मिली मृत

थाना पुलिस ने कैंटर और चालक को हिरासत में लेने के बाद थाने पर लाया गया जहां पशुओं की गिनती की गयी जिसमें 25 भैंस में से एक भैंस मृत मिली।

रुपये के सामने पुलिस नतमस्तक

कट्टी चालक इतनी दूरी आसानी से तय करने में सक्षम रहते हैं क्यों कि पुलिस को रकम देते जाते हैं और निकलते जाते हैं पुलिस कैंटर में पशु न देखकर रुपये के सामने नतमस्तक हो जाती है। लोधा थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पशु क्रूरता में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है एवं मृत भेंस का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Posted By

आपकी फ्री प्राइम खबरें पढ़ने की सीमा पूरी हो गई है।

खरीदें जागरण प्राइम का सब्सक्रिप्शन और उठाएं अन्य सुविधाओं का लाभ

Dismiss
जागरण प्राइम पढ़ने के लिए धन्यवाद

फ्री अकाउंट के साथ विशेष सुविधाओं का लाभ उठाये


आपको मिलेगा:

  • सीमित विज्ञापन अनुभव
  • न्यूजलेटर
  • रूचि अनुसार खबरें
Dismiss

सीमित विज्ञापन अनुभव और सभी प्राइम लेख पढ़ने के लिए कृपया सब्सक्राइब कीजिए

सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिये जागरण प्राइम का हिस्सा बनें

1 फ्री प्राइम लेख बाकी है

सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित प्राइम लेख पढ़ें