एक वर्ष के अंदर बनेगा खेल का मैदान

इगलास कस्बा के हाथरस रोड स्थित खेल मैदान पर मंगलवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:05 AM (IST)
एक वर्ष के अंदर बनेगा खेल का मैदान
एक वर्ष के अंदर बनेगा खेल का मैदान

अलीगढ़ : इगलास कस्बा के हाथरस रोड स्थित खेल मैदान पर मंगलवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण फौजी ने खिलाड़ियों से कहा कि आज ब्लाक स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी एक दिन देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने एक वर्ष के अंदर क्षेत्र में खेल का मैदान तैयार कराने का वायदा भी किया। कबड्डी पुरुष वर्ग में तोछीगढ़ व चिरौली एवं महिला वर्ग में कजरौठ व नगला भूपाल की। वालीबाल पुरुष वर्ग में इगलास व इगलास द्वितीय, महिला वर्ग में कजरौठ व हस्तपुर की टीम विजयी रही। महिला दौड़ 100 मीटर में जसोदा, 200 मीटर में प्रियंका, 400 मीटर में महक चौधरी, 800 मीटर में सपना, 15 सौ मीटर में उमा तिवारी, तीन किमी. में वंदना, पुरुष दौड़ 100 मीटर में शिवम, 200 मीटर में शिवम, 400 मीटर में पंकज कुमार, 800 मीटर में विवेक कुमार, तीन किमी में विजय। लंबी कूद प्रियंका व भोला, ऊंची कूद में गौरी तिवारी व विपिन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभाग के बीओपीआरडी कपिल शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी जिलास्तर पर प्रतिभाग करेंगे। अध्यक्षता देवीराम शास्त्री व संचालन विवेक कुमार ने किया। निर्णायक में अजीत कुमार, देवराज, पुष्पकांत, धर्मेंद्र, उमेशचंद, रवेंद्र रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बंटी चौधरी, बीडीओ अरविद कुमार दुबे, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सोनू चौधरी आदि थे।

ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

संसू, चंडौस : कस्बा के गांधी इंटर कालेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता हुई। सोमवार को शुरू हुई प्रतियोगिता में ब्लाक स्तर की करीब 30 टीमों ने हिस्सा लिया। यहां 900 मीटर दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें कि क्षेत्र के युवाओं एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर खेल में प्रदर्शन कर प्रतिभा प्रदर्शित की गई। विजेता रहे खिलाड़ियों और टीमों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोबिन कुमार की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहीद स्पो‌र्ट्स एकेडमी चंडौस के कोच कुलदीप शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस इस मौके पर आयोजक कमेटी एवं क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी