Aligarh News: पांच साल से बड़े बच्चे को बीमारियों से बचाएगा ये खास टीका, जानें टीके की खासियत

सोमवार से विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को प्रतिरक्षित करने का काम शुरू हो गया है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में होने वाले संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव करना और बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 05:32 PM (IST)
Aligarh News: पांच साल से बड़े बच्चे को बीमारियों से बचाएगा ये खास टीका, जानें टीके की खासियत
टीके से संक्रमण एवं जानलेवा बीमारियों का बचाव होगा।

 अलीगढ़, जागरण संवाददाता। सोमवार से विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को प्रतिरक्षित करने का काम शुरू हो गया है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में होने वाले संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव करना और बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करना है। यह विशेष अभियान 15 अक्टूबर तक चलाया जाना है।

बच्‍चों के लिए है टीकारण अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज त्यागी ने बताया कि जनपद में सात से 15 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर लेफ्ट-ड्राप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान के साथ पांच वर्ष से बड़े बच्चों को स्कूल में आयोजित शिविर के माध्यम से डिपथीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय एएनएम द्वारा उनके उपकेन्द्र क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में कैंप आयोजित कर पांच वर्ष से बड़े उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

इन दिनों में चलेगा अभियान

नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डा. एमके माथुर ने बताया कि अधिक से अधिक बच्चों के टीकाकरण करने को लेकर जनपद स्तर से लेकर ब्लाक स्तर के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। इससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को प्रतिरक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा।

बीमारियों से बचाएगा टीका

एसीएमओ ने अपील की कि सभी अभिभावक अपने बच्चे को संक्रमण व बीमारियों से बचाए रखने के लिए टीका लगवाएं। इसमें यह बच्चों को बीमारियों से बचाएगा। सभी लोग कोशिश करें कि अपने बच्चों को समय से टीका लगवाएं। यह भविष्य में भी बीमारियें से बचाव करेगा।

chat bot
आपका साथी