किसी की नौकरी खतरे में, किसी की अटकी विदेश यात्रा, जानिए वजह

आधार कार्ड बनाने व संशोधन का काम छीन बैंक व डाकघरों को देकर सरकार ने जनता की मुसीबत बढ़ा दी है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 03:22 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 09:08 AM (IST)
किसी की नौकरी खतरे में, किसी की अटकी विदेश यात्रा, जानिए वजह
किसी की नौकरी खतरे में, किसी की अटकी विदेश यात्रा, जानिए वजह

अलीगढ़ (जेएनएन)। आधार कार्ड बनाने व संशोधन का काम छीन बैंक व डाकघरों को देकर सरकार ने जनता की मुसीबत बढ़ा दी है। प्रधान डाकघर समेत सभी चिह्नित उप डाकघर व बैंक शाखाओं में आधार कार्ड बनाने का काम फिर ठप हो गया है। इससे हजारों लोग सरकारी योजनाओं व अन्य अधिकारों से वंचित हो गए हैं। किसी को बैंक खाता खुलवाना है तो किसी को आवास व पेंशन के लिए आवेदन करना है। किसी को नौकरी के लिए पता बदलवाना है तो किसी को देश से बाहर जाना है।

ये है सूरतेहाल
जिला प्रशासन ने आधार कार्ड बनाने व संशोधन का काम प्रधान डाकघर समेत 40 डाकघरों व 26 बैंक शाखाओं को सौंपा। प्रधान डाकघर में जैसे-तैसे सुविधा शुरू हो गई, उप डाकघरों में आज तक नहीं हुई। गांधीपार्क स्थित बैंक ऑफ  बड़ौदाए रेलवे रोड स्थित केनरा बैंक समेत एक-दो बैंकों ने सेवा शुरू तो की, मगर थोड़े समय बाद ही लोगों का टरकाना शुरू कर दिया। उप डाकघरों में कंप्यूटर-स्कैनर धूल फांकते रहे। करीब दो माह पूर्व कुछ उप डाकघरों में सेवा शुरू हुई, अब वहां भी मनानी हो रही है। सूत्रों के अनुसार कई उप डाकघर कर्मियों ने निजी कंप्यूटर सेंटर संचालकों से साठगांठ कर उन्हें ही रजिस्टर्ड नंबर दे दिया है, जो आधार के नाम पर वसूली कर रहे हैं।

20 दिन से खराब है मशीन
एएमयू के स्टूडेंट जावेद का कहना है कि मुझे दुबई जाना है। पते का सत्यापन कराने के लिए आधार में जन्मतिथि व मोबाइल नंबर बदलना है। आइटीआइ रोड स्थित उप डाकघर गया तो वहां से टरका दिया। प्रधान डाकघर में 20 दिन से मशीन खराब बताई जा रही है। बहुत परेशान हूं। बाइपास नांदा के पास रहने वाले रोहित सारस्वत ने बताया कि फौज में नौकरी करता हूं। 10-12 दिन की छुïट्टी पर हूं। तीन छुïिट्टयां आधार में मोबाइल नंबर चेंज कराने में बीत गई। प्रधान डाकघर में आज भी मशीन खराब बताई गई। घर वापस जा रहा हूं। प्रतिभा कालोनी के संदीप बताते हैं कि मुझे भी बैंक व अन्य कार्यों के लिए आधार में मोबाइल नंबर चेंज कराना है। कई बार प्रधान डाकघर आया हूं। पहले भीड़ अधिक मिली तो अब मशीन खराब हो गई है। प्रतिभा कालोनी के अमित सारस्वत बताते हैं कि मेरा चयन सरकारी नौकरी में हो गया है। पते का सत्यापन होना है, मगर आधा में यह गलत अंकित है। इसलिए पता बदलवाने आया, मगर करीब 20 दिन से यहां सिस्टम खराब होने से संशोधन नहीं हो पा रहा।

जल्द शुरू होगी सेवा
सहायक सीनियर पोस्ट मास्टर विनय वाष्र्णेय ने बताया कि तकनीकि खराबी से आधार का काम बाधित है। जल्द ही सेवा शुरू हो जाएगी। उप डाकघरों व बैंकों में भी काम हो तो लोगों को ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी