चुपके से कर रहे थे शराब की बिक्री, लाइसेंस निरस्तीकरण की नौबत Aligarh News

शराब बेचने को लेकर पुलिस व आबकारी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर स्थित बार को सील कर दिया। पूरा माल जब्त कर लिया। वहीं लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:44 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:44 AM (IST)
चुपके से कर रहे थे शराब की बिक्री, लाइसेंस निरस्तीकरण की नौबत Aligarh News
शराब बेचने को लेकर पुलिस व आबकारी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

अलीगढ़, जेएनएन। होली पर बंदी के निर्धारित समय के बावजूद शराब बेचने को लेकर पुलिस व आबकारी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर स्थित बार को सील कर दिया। पूरा माल जब्त कर लिया। वहीं लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। 

यह है मामला

सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि रविवार रात 11 बजे जानकारी मिली थी कि किशनपुर स्थित मेट्रो बार के बाहर शराब व बीयर की बिक्री हो रही थी। क्वार्सी इंस्पेक्टर छोटलाल के साथ चेकिंग की गई तो बार के बेसमेंट के फ्रीजर में भारी मात्रा में शराब व बीयर की बोतलें रखी थीं, जिन्हें बेचा जा रहा था। सीओ ने बताया कि सेल्समैन विकास व संचालक रविंद्र पाठक की मौजूदगी में बिक्री हो रही थी। मौके से 1824 बीयर की केन, 149 बोतल व 84 शराब की बोतलें जब्त की हैं। बार को सील करके डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। आबकारी अधिकारी के मुताबिक, बार लाइसेंसी पुष्प गर्ग व मनोज पाठक द्वारा फुटकर बिक्री की जा रही थी। इसलिए लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट दी गई है। 

शराब बेचते दो सेल्समैन पकड़े 

अलीगढ़ : क्वार्सी पुलिस ने दो लोगों को शराब बेचते पकड़ा है। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि कटारा कालोनी में अजय शर्मा निवासी होली चौक को 52 देशी क्वार्टर के साथ पकड़ा। पूरा माल रामघाट रोड स्थित दुकान का था। इधर, धौर्रा माफी स्थित देशी शराब ठेके के पीछे सेल्समैन अमर सिंह नगला मसंद (सिकंदराराऊ) को 77 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी