National Unity Day : भारत की अखंडता के जनक हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल Aligarh news

अलीगढ़ जागरण संवाददाता । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर रन फॉर यूनिटी के उद्देश्य से परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में 11 साल तक के बच्चों की 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय बच्चों ने खूब उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 11:45 AM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 11:46 AM (IST)
National Unity Day : भारत की अखंडता के जनक हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल Aligarh news
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बच्‍चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर रन फॉर यूनिटी के उद्देश्य से परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में 11 साल तक के बच्चों की 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय बच्चों ने खूब उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए सदैव देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लिया।

भारत की अखंडता के जनक हैं सरदार पटेल

संस्था के अध्यक्ष जतन चौधरी ने सभी बच्चों को सरदार पटेल के महान व्यक्तित्व से रूबरू कराया और कहा कि वह भारत की अखंडता के जनक हैं। दौड़ प्रतियोगिता में हिमांशू तोछीगढ़, यश नगला नन्नू व करन बसेली ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। अमर सिंह पहलवान व मनोज ठैनुआं निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे। इस अवसर पर आकाश शर्मा, ललित चौधरी, विकास, पुष्कर, प्रिंस चौधरी, सूरज, हनी, आदित्य, गोलू, देव, यूवी, मोहित, गौरव व साधना आदि मौजूद रहे।

भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का निर्माण करने वाले युग पुरुष महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा सत्य कृष्णांजलि जू.हा. नगला नैहचला में स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कुल 39 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अतिथियों और विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पटेल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में साधना, तनिषा, चेतन, वैष्णवी व लक्ष्मी तथा सीनियर वर्ग में शिवानी, सौनू शर्मा, हर्षित, पायल व लक्ष्मी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को नीतू चौधरी व रितू सिंह ने भी संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्‍ज्वल भविष्य की शुभकामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह सिकरवार व संचालन केके शर्मा ने किया। इस मौके पर मिट्ठन लाल सक्सेना, वनीता सिंह, सूरज सिंह, कन्हैया, कृष्णा, गोविंद, प्रिंस, गोलू, बिंदू, गुंजन, गगन, मोहित, काजल, डिम्पल, हिमांशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी