सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखे लुटेरे, पुलिस मान रही संदिग्‍ध, जांच जारी Aligarh news

महुआखेड़ा क्षेत्र के विनय नगर में रविवार देर शाम घर में घुसकर हुई लूटपाट की घटना में पुलिस सोमवार को चकरघिन्नी बनी रही। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने इलाके भर में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन बताए गए हुलिए के बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 03:35 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 04:14 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखे लुटेरे, पुलिस मान रही संदिग्‍ध, जांच जारी  Aligarh news
विनय नगर में रविवार देर शाम घर में घुसकर हुई लूटपाट की घटना में पुलिस सोमवार को चकरघिन्नी बनी रही।

अलीगढ़, जेएनएन। थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के विनय नगर में रविवार देर शाम घर में घुसकर हुई लूटपाट की घटना में पुलिस सोमवार को चकरघिन्नी बनी रही। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने इलाके भर में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन पीड़ित परिवार के बताए गए हुलिए के बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।

पुलिस अब घटना को संदिग्‍ध मान रही

पुलिस अब घटना को संदिग्ध मानकर जांच की बात कर रही है। विनय नगर निवासी निजी कंपनी में काम करने वाले राहुल कुमार के घर मंकी कैप पहने दो बदमाशों ने घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के वक्त राहुल व उनकी पत्नी छत पर थे। मां पड़ोस में किसी काम से गई थीं। बदमाशों को देख राहुल ने शोर मचाते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया था, इस बीच बदमाश उन्हें धक्का देकर भाग गए थे। राहुल के अनुसार बदमाश सेफ से करीब दो लाख के जेवरात व 20 हजार की नकदी लेकर फरार हुए थे। इंस्पेक्टर महुआखेड़ा विनोद कुमार ने बताया कि घटना से पहले किसी पड़ोसी ने बदमाशों को आते व जाते हुए नहीं देखा। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी बताए गए हुलिए के आधार पर कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। प्रथम दृष्टया भाईयों के बीच घरेलू विवाद का मामला सामने आया है, अभी जांच जारी है। 

दोस्त को सबक सिखाने की खातिर गायब हुआ था युवक

अलीगढ़ । खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयगढ़ी से गायब युवक को पुलिस ने सोमवार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि दोनों दोस्त विवाद में एक-दूसरे को सबक सिखाना चाहते थे। इसी को लेकर युवक ने खुद गायब हो जाने का नाटक रचा था। दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। गांव उदयगढ़ी निवासी केदार सिंह ने रविवार को थाने में बेटे देवेंद्र कुमार के गायब हो जाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी और बंद मोबाइल फोन की काल डिटेल खंगालने में जुटी थी। इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार ने बताया कि इलाके के ही गांव नायल निवासी दोस्त रवि से पूछताछ करने पर देवेंद्र के बारे में जानकारी ली गई। जिसके आधार पर देवेंद्र को बाजना (मथुरा) से सकुशल बरामद कर लिया। दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी