रोडवेज बस व मिनी बस में भिड़ंत, 22 घायल aligarh news

अकराबाद में बड़ा हादसा हुआ। रोडवेज व मिनी बस में भिड़ंत होगई।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 10:14 PM (IST)
रोडवेज बस व मिनी बस में भिड़ंत, 22 घायल aligarh news
रोडवेज बस व मिनी बस में भिड़ंत, 22 घायल aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)।  थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव नानऊ के पास रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज बस तथा गांव गोपी से अलीगढ़ जा रही मिनी बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 22 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से आठ को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके चलते करीब दो घंटे जाम लगा, जिसे पुलिस ने दोनों क्षतिग्र्रस्त बसों को क्रेन से हटवाकर खुलवाया।

सुबह दस बजे हुआ हादसा

हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। गांव गोपी से अलीगढ़ के लिए रवाना हुई मिनी बस में 25 लोग थे। यह बस अकराबाद पार कर नानऊ स्थित नाले वाली पुलिया पहुंची तभी सामने से आए तेज रफ्तार डंपर से बचने का प्रयास किया। इस दौरान मिनी बस और सामने से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की बस में भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस में करीब 60 यात्री थे। भिड़ंत होने से दोनों बसें क्षतिग्र्रस्त हो गईं और सड़क पर आड़ी तिरक्षी खड़ी हो गईं, जिससे जाम लग गया। यात्रियों की चीखपुकार सुन आसपास के लोगों के अलावा अन्य वाहनों में सवार लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। जानकारी होने पर इंस्पेक्टर मृदुल कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। कुछ देर बाद सीओ बरला देवी गुलाम भी पहुंच गए। हादसे में कुछ लोग मामूली चुटैल थे, जो अन्य वाहनों से चले गए। 22 लोगों को पुलिस ने सीएसची पहुंचाया, जहां से आठ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये हुए घायल

हादसे में घायल हुए मिनी बस में सवार अकराबाद क्षेत्र के गांव भिनौली निवासी धर्मेंद्र कुमार, जिरौली हीरा सिंह की रश्मि, दुवागढ़ के मुरालीलाल, हीरापुर के बनवारी लाल, भीमपुर की नजमा, अकराबाद के आरिफ , कनकपुर के दलबीर सिंह घायल हुए हैं, जिनका उपचार सीएचसी में कराया गया। जबकि भीकमपुर के मुस्तकीम, उनकी मां फूलबानों, बहन इकरा, धौराई की रमादेवी पत्नी रामबाबू, इनका भाई मोहन, मिनी बस चालक गांव जुलुपुर सिहोर के प्रेमपाल सिंह, रोडवेज बस में सवार गांव गुदमई की राममूर्ति पत्नी तोताराम, बेटी शिवरानी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनके अलावा एटा के गांव गढिय़ा सीलन निवासी इरशाद, हाथरस के पुरदिल नगर की  हाविया, सिकंदरारऊ के विशाल, जिला हरदोई के ककहरा हरपालपुर निवासी रामनिवास, जिला जहांगीरपुर के कोडरा निवासी हुब्बालाल भी घायल हुए, जिनका उपचार सीएचसी में कराया गया।

सीएचसी स्टाफ के हाथ-पैर फूले 

बड़ी तादात में घायलों के लेकर पुलिस व एंबुलेंस की गाडिय़ां पहुंचीं तो सीएचसी स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए। पर्याप्त संख्या में स्टाफ  न होने के कारण घायलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घायलों का एक ही बेड पर लिटाकर उपचार किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी