हांफ रहीं सड़कें, हिचकोले खा रहे वाहन, सांसत में इंसान, जानिए पूरा मामला Aligarh news,

इगलास की सड़कों का डामरीकरण इस लिए किया जाता है कि यहाँ से लोगों को निकलने में सुविधा हो। लेकिन इगलास क्षेत्र की ज्यादातर सड़कों की हालत दयनीय है। कुछ सड़कों का हाल तो ऐसा है कि यहाँ से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 12:33 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 01:44 PM (IST)
हांफ रहीं सड़कें, हिचकोले खा रहे वाहन, सांसत में इंसान, जानिए पूरा मामला   Aligarh news,
अलीगढ़-मथुरा रोड खराब होने के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त हो रहे वाहन।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  इगलास की सड़कों का डामरीकरण इस लिए किया जाता है कि यहाँ से लोगों को निकलने में सुविधा हो। लेकिन इगलास क्षेत्र की ज्यादातर सड़कों की हालत दयनीय है। कुछ सड़कों का हाल तो ऐसा है कि यहाँ से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इगलास से गोंड़ा, इगलास से सासनी, इगलास से गोरई रोड की हालत बहुत खराब है। गड्ढों के कारण इन मार्गों पर चलना मुश्किल है। अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य धीमी गति से चलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। अक्सर जाम की स्थिति भी बन जाती है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सड़कें बनने के कुछ दिनों बाद ही उखड़ जाती है। लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता। विभाग द्वारा अलीगढ़-मथुरा रोड को बना हुआ बताया जा रहा है। जबकि इसकी हालत काफी खस्ता हाल है।

पार्किंग न होने के कारण सड़क पर खड़े होते हैं वाहन

इगलास कस्बे में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। यहां ग्रामीण क्षेत्र से बाजार करने आने वाले लोगों को दुकानों के सामने ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। डग्गेमार वाहन चालक भी सड़क पर गाड़िया खड़ी कर सवारियां चढ़ाते व उतारते हैं। इससे कस्बे में जाम की स्थित बनी रहती है। कई बार अधिकारियों से इस सम्बंध में शिकायतें हुई है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

इनका कहना है

क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत बहुत खराब है। पांच साल से अलीगढ़ से मथुरा मार्ग पर चल रहा हूं कई बार गिरा भी हूं। और लोगो को भी मैंने परेशानी होती देखी है। काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इगलास क्षेत्र के सभी रोड जल्दी से जल्दी बननी चाहिए।

-शोभित रावत, इगलास

कस्बे में पार्किंग की आवश्यकता है। डग्गेमार वाहन चालक रोड पर गाड़ियां खड़ी करते है। इससे जाम की समस्या बनी रहती है। आम लोगों के लिए भी गाड़ी खड़ी करने के लिए कोई पार्किंग नहीं है। क्षेत्र के रोड की हालत भी दयनीय है। सिर्फ कागजों में सड़के बन रही हैं।

-सचिन अग्रवाल, इगलास

chat bot
आपका साथी