Storm rain havoc: आंधी-बारिश का कहर, पेड़ टूटे, पोल गिरे, ठप रही बिजली आपूर्ति

जिले में जनजीवन प्रभावित हो गया। कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए तो बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। दुकानों और मकानों पर लगे टिनशेड तिरपाल आदि भी तेज आंधी में उड़ गए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 10:47 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 07:40 AM (IST)
Storm  rain havoc: आंधी-बारिश का कहर, पेड़ टूटे, पोल गिरे, ठप रही बिजली आपूर्ति
Storm rain havoc: आंधी-बारिश का कहर, पेड़ टूटे, पोल गिरे, ठप रही बिजली आपूर्ति

अलीगढ़ [जेएनएन]: जिले में आंधी ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान जैसे हालात पैदा कर दिए। अक्सर आंधी शाम के समय दस-बीस मिनट में आकर थम जाती थी, मगर घंटों रुक-रुककर आंधी और बारिश का खेल चलता रहा, जिससे पूरे जिले में जनजीवन प्रभावित हो गया। कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए तो बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। दुकानों और मकानों पर लगे टिनशेड, तिरपाल आदि भी तेज आंधी में उड़ गए। राहगीर जहां थे उन्हें वहीं रुकना पड़ा।

शहर व देहात में रुक-रुककर बारिश

गुरुवार को भी रात में तेज आंधी-बारिश हुई। सुबह से ही मौसम में नरमी रही। दस बजे तक धूप के तेवर तेज होने लगे थे, मगर हवाओं में ठंडक थी। दोपहर में धूप का असर कुछ कम हुआ। शाम होते-होते फिर एक बार आंधी- बारिश का रुख बन गया। शाम सात बजे तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। लगातार एक घंटे तक तेज-हल्की बारिश का क्रम जारी रहा। देर रात तक शहर व देहात में रुक-रुककर बारिश होती रही।

शहर में इन जगहों पर पेड़ गिरे

रघुवीरपुरी, सासनीगेट, अचलताल, सारसौल आदि जगहों पर दुकानों और मकानों पर पड़े टिन शेड और तिरपाल आदि उड़ गए। रावणटीला, नौरंगाबाद, कमालपुर बाइपास, जीटी रोड, मथुरा रोड और आगरा रोड आदि जगहों पर पेड़ टूट कर गिर गए। दो दर्जन स्थानों पर तो पेड़ की शाखाएं गिर गईं, जिससे यातायात बाधित रहा। रात 12 बजे तक बारिश होती रही।

शहर में हो गया जलभराव

रामघाट रोड निवासी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस प्रकार की आंधी-बारिश कभी नहीं देखी। चक्रवाती तूफान जैसी स्थिति लग रही है। गांधी आई हॉस्पिटल, महाजन होटल के सामने, दुर्गाबाड़ी, सौ फुटा, गूलर रोड, छर्रा अड्डा पुल, मोती मिल कंपाउंड, सुरेंद्र नगर, महेंद्र नगर समेत कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं, 40 के पार गया तापमान रात में 12 बजे 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अंधेरे में पूरा जिला, रात भर नहीं हुई आपूर्ति

आंधी- बारिश से पूरा जिला कई बार अंधेरे में डूब गया। शाम के समय लाइट आती-जाती रही। शाम को सात बजे आंधी-बारिश से शहर में अंधेरा छा गया। पूरे जिले में यही हालात रहा। रात 10 बजे फिर कई घंटे के लिए लाइट गुल हो गई। मैरिस रोड पर फलक कंपाउंड में तीन दिनों से लाइट गड़बड़ कर रही है। गुरुवार को आंधी-बारिश के चलते पूरी रात लाइट नहीं आई। व्यापारी नेता शमन माहेश्वरी ने बताया कि तीन दिनों से लाइट परेशान कर रही है। शाम सात बजे गुल हो गई और रात में 11 बजे तक नहीं आई। बीच-बीच में दस,बीस मिनट के लिए आती रही। सुरेंद्र नगर में रात आठ बजे लाइट गुल हुई तो पौने नौ बजे आई। महेंद्र नगर, गूलर रोड, सासनीगेट, महावीरगंज, क्वार्सी, जीवनगढ़ में भी लाइट रात में गुल हो गई, सुबह हुई आपूर्ति सामान्य हुई।

chat bot
आपका साथी