अलीगढ़ में डीएम के नाम पर वसूली, मुकदमा दर्ज

कांशीराम आवास योजना में अब आवास आवंटन में डीएम के नाम से वसूली के आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:13 PM (IST)
अलीगढ़ में डीएम के नाम पर वसूली, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ में डीएम के नाम पर वसूली, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ जेएनएन: कांशीराम आवास योजना में अब आवास आवंटन में डीएम के नाम से वसूली के आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद  डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। 

मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंची फरजाना नाम की महिला ने बताया कि कुछ लोग पिछले कई दिनों से आवासों पर आ रहे हैं। डीएम के नाम पर पैसों की उगाही करते हैं। जो लोग पैसे नहीं देते हैं उनकी रिपोर्ट लिखने की धमकी देते हुए आवास वापस कराने की बात कहते हैं। डीएम ने बताया कि एसपी क्राइम डॉ.अरविंद कुमार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने सहित जांच कर गिरोह का पर्दाफाश करने को कहा है। एसपी क्राइम के मुताबिक थाना बन्नादेवी इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता महिला व आवास में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ कर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी