जल्‍द करिए जमा करिए बिजली का बिल, नहीं होगा ये एक्‍शन Aligarh News

अब 10 हजार से बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बिजली विभाग की टीम इनका कनेक्शन काटेगी। 50 हजार से बड़े बकायेदारों की आरसी जारी होंगी।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 01:37 PM (IST)
जल्‍द करिए जमा करिए बिजली का बिल, नहीं होगा ये एक्‍शन Aligarh News
जल्‍द करिए जमा करिए बिजली का बिल, नहीं होगा ये एक्‍शन Aligarh News
अलीगढ़ (जेएनएन)। बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बिजली विभाग सख्त हो गया है। अब 10 हजार से बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बिजली विभाग की टीम इनका कनेक्शन काटेगी। 50 हजार से बड़े बकायेदारों की आरसी जारी होंगी। इसके लिए अफसरों ने तैयारी कर ली है। 

वसूली के लिए लगाईं टीमें
देहात क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सारस्वत ने बताया कि जिले में उपभोक्ताओं पर तेजी से बकाया बढ़ रहा है। शासन वसूली बढ़ाने के लिए लगातार निर्देश दे रहा है। ऐसे में अब अभियान चलाने का फैसला लिया है। वसूली की टीमें लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि दो तरह से यह कार्रवाई होगी। पहली बार में घरेलू कनेक्शन वाले 10 हजार से बड़े बकायेदार चिह्नित किए जाएंगे। इसमें टीमें बिल लेकर गांव में जाएंगी।

काटा जाएगा कनेक्शन
पहले बिल जमा कराने के निर्देश दिए जाएंगे। अगर यह बिल जमा नहीं करते हैं तो फिर इनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में 50 हजार से बड़े बकाएदार चिह्नित होंगे। इन सबकी आरसी काटकर तहसीलों के माध्यम से वसूली कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ लाख के करीब उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनमें 30 फीसद 10 हजार से बड़े बकायेदार हैं।
chat bot
आपका साथी