नौ अप्रैल को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन हर गर्भवती को प्रसव से पहले जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन शुक्रवार (नौ अप्रैल) को किया जाएगा । इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 04:15 PM (IST)
नौ अप्रैल को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस Aligarh news
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन शुक्रवार (नौ अप्रैल) को किया जाएगा ।

अलीगढ़, जेएनएन : हर गर्भवती को प्रसव से पहले जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन शुक्रवार (नौ अप्रैल) को किया जाएगा । इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी

सीएमओ भानु प्रताप कल्याणी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के साथ इस बार परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए अंतराल दिवस भी मनाया जाएगा । जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक हेल्थ सेंटर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रो तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर पर इसका आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस कार्यक्रम में  गर्भवती के साथ आने वाली लाभार्थियों को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा प्रदान की जाएगी । साथ ही महिलाओं को बताया जाएगा कि वैसे तो अनचाहे गर्भ धारण से बचने के लिए महिलाओं के लिए कई उपाय तलाशे गए हैं । इसमें अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में अंतराल रखना ज्यादा आसान है । यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार लगेगा जो केवल महिलाओं के लिए प्रयोग होगा । परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाक्टर एसपी सिंह ने बताया कि कोरोना काल में भी परिवार नियोजन की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है । यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल सकता है । वर्ष 2020-2021 में लगभग 5600 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाकर परिवार नियोजन में अहम भूमिका निभाई है । इसकी लाभार्थी महिलाओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिए गए हैं।  

ऐसे जुड़ सकती है महिलाएं

टोल फ्री अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 के जरिए महिलाएं इससे आसानी से जुड़ सकती हैं ।अंतरा लगवाने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जिसे वह किसी से भी पूछने से हिचकिचाती हैं । ऐसे में इस टोल फ्री नंबर से बड़ी आसानी से अपने हर सवाल का जवाब घर बैठे ही ले सकती है । टोल फ्री नंबर डायल करने पर अंतरा से जुड़ी हर समस्या की उचित सलाह परामर्शदाता से आसानी से मिल जाती है । अंतरा इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी केयरलाइन नंबर डायल करके पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें समय-समय पर जरूरी सलाह मिलती रहे । सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक इस नलंबर पर काल की जा सकती है।  

गर्भनिरोधक इंजेक्शन के फायदे

-इसको गोली की तरह हर रोज लेने के झंझट नहीं है

-इसको इस्तेमाल करने से गर्भ धारण करने का खतरा न के बराबर है

-बच्चा होने के तुरंत बाद भी इसका इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है

chat bot
आपका साथी