बारिश ने दी राहत तो बिजली कटौती बनी आफत, जानिए मामला Aligarh news

बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो मगर बिजली की जबरदस्त कटौती ने आफत कर दी। दो दिनों से पूरे जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। 50 से अधिक स्थानों पर इंसुलेटर बस्र्ट हो गए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 09:18 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 09:20 AM (IST)
बारिश ने दी राहत तो बिजली कटौती बनी आफत, जानिए मामला Aligarh news
बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, मगर बिजली की जबरदस्त कटौती ने आफत कर दी।

अलीगढ़, जेएनएन ।  बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, मगर बिजली की जबरदस्त कटौती ने आफत कर दी। दो दिनों से पूरे जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। 50 से अधिक स्थानों पर इंसुलेटर बस्र्ट हो गए। जिससे आपूर्ति बहाल करने में बिजली कर्मियों के पसीने छूट गए। तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लगातार पांच से छह घंटे तक बिजली गुल रही। उन क्षेत्रों में पेयजल का संकट खड़ा हो गया। देरशाम पूरे जिले में आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई थी, इससे लोगों को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश से गिरा अचलेश्‍वर मंदिर का हिस्‍सा

लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया। कई जगह पेड़े गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुयी है। लगातार हो रही बारिश के शहर का प्राचीन अचलेश्वर मंदिर का बड़ा हिस्सा गुरुवार तड़के ढह गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

मौसम हुआ सुहाना

दो दिनों से रुकरुक कर बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहाना हो गया है। मगर, बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। बारिश के चलते धड़ाधड़ इंसुलेटर बस्र्ट हो रहे हैं। दरअसल, गर्मी के दिनों में इंसुलेटर पर मिट्टी जमा हाेता है, बारिश पड़ते ही वह बस्र्ट होने लगता है। फिर इसे पता करने में वक्त लग जाता है, जिससे आपूर्ति बहाल करने में दिक्कत आती है। मंगलवार को लाइट देररात से ही गुल हो गई। बुधवार को पूरे जिले में मानों आपूर्ति ठप हो गई। कुछ स्थानों पर ही आपूर्ति रही। सारसौल, आइटीआइ रोड, मेलरोज बाइपास, नई बस्ती, रसलगंज आदि क्षेत्रों में तो लाइट सुबह 10 बजे तक नहीं आई। वहीं, पुराने शहर में भी आपूर्ति बाधित रही। पला रोड पर 11 केवी लाइन में में गड़बड़ी आने से आपूर्ति ठप हो गई, जिससे पला रोड, विकास नगर, होली चाैक आदि क्षेत्रों में लाइट गुल रही। गांधी पार्क में केबिल बाक्स में फाल्ट आने से लाइट गुल हो गई, करीब दो घंटे तक लाइट नहीं आई। सासनीगेट क्षेत्र में फाल्ट होने से काफी देर तक बिजली गुल रही। बाहरद्वारी, आइटीआइ रोड समेत आधा दर्जन स्थानों पर ब्रेक डाउन लेना पड़ा, जिसके चलते क्षेत्र की आपूर्ति कुछ देर के लिए रोकनी पड़ गई। उधर, बौनेर में भी लगातार बारिश के चलते बिजलीघर में फाल्ट हो गया। इससे सिंधौली, धनीपुर, एटा चुंगी, कमालपुर बाइपास, सरोज नगर, सुरेंद्र नगर आदि क्षेत्रों में लाइट गुल हो गई। सरोज नगर में तो लगातार पांच घंटे तक लाइट नहीं आई, जिससे पेयजल की समस्या खड़ी हो गई। 

इन क्षेत्रों में भी खूब गुल हुई लाइट

शहर के स्वर्ण जयंती नगर, रामबाग कालोनी, विक्रम कालोनी, क्वार्सी, शंकर विहार कालोनी, मैरिस रोड, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में भी बिजली गुल रही। यहां स्थिति यह थी कि 10-10 मिनट पर लाइट जा रही थी। इससे बिजली के उपकरण चलाने में भी लोग डरते रहे। वहीं, आगरा रोड, हाथरस अड्डा, ब्रह्मनपुरी आदि क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से डेढ़ घंटे तक लाइट नहीं आई। 

पेयजल की समस्या खड़ी हो गई

लाइट जाने से पूरे शहर में पेजयल की भीषण समस्या खड़ी हो गई। सुबह के समय शहर के तकरीबन हर क्षेत्र में लाइट नहीं आ रही थी। इसके चलते लोग सबमर्सिल नहीं चला पाए। हैंडपंप आदि का सहारा लेना पड़ा। उस पर भी लंबी लाइन लगी हुई थी। जलकल विभाग की राह देखने वाले लोग तो दिनभर पानी का इंतजार करते रहे। लाइट यदि आती भी तो पांच-दस मिनट के लिए, इससे लोग समबसिबल नहीं चला पा रहे थे। दोपहर तीन बजे के बाद शहर में आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने जल्दी से पानी भरे। 

चाइनीज मांझा से भी दिक्कत

बारिश के दिनों में चाइनीज मांझा भी दिक्कत पैदा करता है। बारिश होते ही वो बिजली की लाइन से छूकर फाल्ट कर देता है। सारसौल के पास सुबह मांझा के चलते ही फाल्ट हो गया था। शहर में तमाम जगहों पर मांझा के कारण लाइन फाल्ट होती रही। जिससे लोगाें को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

जुटी रही टीम

अधिशासी अभियंता पीराम ने बताया कि शहर का मध्य हिस्सा होने के चलते उनपर बड़ी जिम्मेदारी है। लाइट गुल होते ही फोन आने शुरू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी टीम लगी हुई थी। जेई से लेकर लाइनमैन आदि ने भीगकर काम किया, जिससे आपूर्ति सामान्य बनी रहे। मगर, बारिश लगातार होने के चलते समस्या खड़ी रही।

chat bot
आपका साथी