30 से लेकर 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है आलू, मंडी से लेकर कॉलोनियों तक अलग-अलग रेट Aligarh news

इस समय आलू के रेट 1400 रुपये प्रति पैकेट है। यह 1500 रुपये से अधिक प्रति पैकेट भाव हो जाता है। फिर यह 30 रुपये से लेकर 45 रुपये प्रति किलो बिकने लगता है।

By Parul RawatEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 11:06 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 11:08 AM (IST)
30 से लेकर 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है आलू,  मंडी से लेकर कॉलोनियों तक अलग-अलग रेट  Aligarh news
30 से लेकर 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है आलू, मंडी से लेकर कॉलोनियों तक अलग-अलग रेट Aligarh news

अलीगढ़, जेएनएन। आलू की किस्मत भी खूब है। पैदावार कम होने पर यह भाव खाने लगता है। जब पैदावार अधिक हो जाती है तो  बेभाव  हो जाता है। फिर  सड़कों  के किनारे फिंका हुआ दिखाई देता है। इस बार तो सब्जियों के राजा के भाव चढ़े हुए हैं। मगर, गौर करने वाली बात है कि मंडी से लेकर कॉलोनियों तक अलग-अलग रेट हैं। मंडी से निकलते ही कॉलोनी के अनुसार इसकी कीमत ऊपर नीचे होती जाती है।  वीआइपी  कॉलोनियों में यह 40 से 45 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। वैसे 30 रुपये प्रति किलो से लेकर 35 रुपये तक भी कीमत है। शनिवार को  पड़ताल  में आलू के अलग-अलग रेट मिले।

धनीपुर  स्थित मंडी में इस समय आलू के रेट 1400 रुपये प्रति पैकेट ( 50 किलो) है। यहां से निकलते ही आलू भाव खाने लगता है। यह 1500 रुपये से अधिक प्रति पैकेट भाव हो जाता है। फिर यह 30 रुपये से लेकर 45 रुपये प्रति किलो बिकने लगता है।

लाल मंदिर

रामघाट रोड पर चंद्रभान  ङ्क्षसह  आलू बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि वह 40 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं। कहा, जब उन्हें खुद महंगा मिल रहा है तो मजबूरी में वह भी महंगा बेच रहे हैं।

दीवानी के पास

दोपहर 12 बजे  अनूपशहर  रोड स्थित दीवानी के पास विनोद ढकेल लगाए हुए थे। वह 30 रुपये प्रति किलो के भाव से बेच रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी से उन्हें 1400 से रुपये प्रति पैकेट  पड़  रहा है।

स्वर्ण जयंती नगर

यहां दुकानदार  रङ्क्षवद्र  से रेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैरायटी के अनुसार रेट होते हैं। यहां 45 रुपये तक प्रति किलो आलू बेच रहे हैं तो वह मुस्कुरा उठे, बोले ग्राहक पर है, जैसा पैसा दे दें।

क्वार्सी चौराहा

शाम चार बजे  क्वार्सी  बाजार कुछ सुस्त लगा। यहां 30 रुपये से 35 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा था। दुकानदार नवासे ने बताया कि 35 रुपये से ज्यादा बताते ही ग्राहक  छोड़कर  भाग जाता है।

उत्तराखंड से आने की उम्मीद

उत्तराखंड से नए आलू के आने की उम्मीद है। यह अक्टूबर के शुरू में आने लगता है। आलू विक्रेता किशन लाल बताते हैं कि नए आलू आने के बाद से रेट  थम  जाएंगे। फिर दिसंबर और जनवरी में यहां आलू की पैदावार शुरू हो जाती है। फिर, कीमत अपने आप घट जाती है। उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोर में 80  फीसद  से अधिक आलू निकल चुका है।

chat bot
आपका साथी