Positive India: घर-घर जलेंगे दीप, उत्सव-सा होगा नजारा Aligarh news

पीएम नरेंद्र मोदी के दीपक जलाने के आह्वान के बाद मानो पूरा शहर दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गया है। रविवार को रात नौ बजे शहर का कोना-कोना दीपक से जगमग हो उठेगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 05:32 PM (IST)
Positive India: घर-घर जलेंगे दीप, उत्सव-सा होगा नजारा Aligarh news
Positive India: घर-घर जलेंगे दीप, उत्सव-सा होगा नजारा Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन ]: पीएम नरेंद्र मोदी के दीपक जलाने के आह्वान के बाद मानो पूरा शहर दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गया है। इससे साफ पता चलता है कि रविवार को रात नौ बजे शहर का कोना-कोना दीपक से जगमग हो उठेगा। अंधियारे को मिटा देंगे और कोरोना वायरस पर जरूर विजय पाएंगे। आत्म विश्वास की इस बाती के लौ से ऐसी शक्ति प्रज्वलित होगी जो कोरोना वायरस से लडऩे में हर किसी को मदद देगी। शनिवार को सुबह शहर में सुदामापुरी, बारहद्वारी, रघुवीरपुरी, क्वार्सी पैठ, एटा चुंगी आदि बाजारों में लोगों ने दीपक खरीदे। कुछ लोगों ने घरों में पुराने दीपक तलाशे तो महिलाओं ने आटे के दीपक बनाए। मोमबत्तियां भी खरीदीं।

शाम से ही शुरू हों गईं तैयारियां

शहर में अपार्टमेंट में खासी तैयारियां शुरू की गईं। स्वर्ण जयंती नगर स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट, कॉवेरी रॉयल आदि में बालकनी और घरों के बाहर दीपक रखने की तैयारी की गई। सभी से वाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई। वहीं, विक्रम कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी, स्वर्ण जयंती नगर, अवंतिका फेस-वन, सासनीगेट स्थित विकास नगर कॉलोनी, सारसौल स्थित बापूधाम में भी सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को रविवार रात नौ बजे एक साथ दीपक जलाए जाने की अपील की गई।

वायरल हुई अटल की कविता

पीएम के आह्वान के बाद सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी की कविता 'आओ फिर से दीया जलाएंÓ वायरल हो गई। शनिवार को लोगों ने खूब शेयर किया।

दैनिक जागरण की अपी

रविवार को आप सभी दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैस लाइट और टार्च आदि जरूर जलाएं। मगर, शारीरिक दूरी का जरूर ध्यान रखेंगे। ऐसा न हो कि हम उत्सव मनाने के चलते सुरक्षा को भूल जाएं।

दूरियां बनाकर जलाएं दीपक

सांसद सतीश गौतम का कहना है कि पूरे जिले से मैंने अधिक से अधिक दीपक जलाने की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी के हर आह्वान को पूरा देश मानता है। साथ ही मेरी सभी से  अपील है कि दूरियां बनाकर ही दीपक जलाएं।

chat bot
आपका साथी