मायावती के जन्मदिन के बहाने रखा सियासी एजेंडा, तारीफों के बांधे पुलAligarh News

सम्राट लॉज में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो की तारीफों के पुल बांधे। सेक्टर इंचार्ज सूरज सिंह ने उन्हें एससी पिछड़े मुस्लिम व सर्व समाज की रहनुमा बताया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 10:12 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 03:20 PM (IST)
मायावती के जन्मदिन के बहाने रखा सियासी एजेंडा, तारीफों के बांधे पुलAligarh News
मायावती के जन्मदिन के बहाने रखा सियासी एजेंडा, तारीफों के बांधे पुलAligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: मायावती के जन्मदिन के बहाने बसपा ने सियासी एजेंडा रखा। बुधवार को सम्राट लॉज में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो की तारीफों के पुल बांधे। सेक्टर इंचार्ज सूरज सिंह ने उन्हें एससी, पिछड़े, मुस्लिम व सर्व समाज की रहनुमा बताया। साथ ही कहा बसपा ही असली विपक्ष की भूमिका निभा रही है। लोगों को यह बात समझ लेनी चाहिए। बसपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबके हित का ध्यान रखती है।

मेयर ने मांगा हर तबके का साथ

मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि मायावती मुस्लिम समाज का नेतृत्व कर रही हैं। इस तबके को भी चाहिए कि बसपा का पूरा साथ दे। साथ ही कहा बसपा ही असली विपक्ष की भूमिका निभा रही है। लोगों को यह बात समझ लेनी चाहिए। बसपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबके हित का ध्यान रखती है। जिला सेक्टर इंचार्ज तिलकराज यादव ने कहा कि बसपा ही असली विपक्ष की भूमिका निभा रही है। महानगर अध्यक्ष संदीप पाटिल व जिला कमेटी ने जरूरमंदों को कंबल बांटे। 

ये रहे मौजूद

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा ने की। कार्यक्रम में अजीत बाल्यान, विजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, ओपी आर्य, प्रमोद गौड, मोहम्मद सगीर, आरिफ बॉबी, डॉ. मेहराज अली, विजय पंडित, राजकुमार शम्मी, दिवाकर गौड, रघुवीर सिंह ऊषवां, जेपी सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी