फर्जी छर्रा प्लांट करवाने महिला की तलाश में पुलिस की मथुरा में दबिश Aligarh news

छर्रा प्लांट करवाने वाली महिला की तलाश में पुलिस ने मथुरा में दबिश दी लेकिन पता नहीं चला। बताया रहा है कि एक वकील के बिस्तर पर सौदेबाजी हुई थी।

By Parul RawatEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 05:26 PM (IST)
फर्जी छर्रा प्लांट करवाने महिला की तलाश में पुलिस की मथुरा में दबिश Aligarh news
फर्जी छर्रा प्लांट करवाने महिला की तलाश में पुलिस की मथुरा में दबिश Aligarh news

अलीगढ़, जेएनएन। जट्टारी के रंजिशन युवक के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के लिए छर्रा प्लांट करवाने वाली महिला की तलाश में पुलिस ने मथुरा में दबिश दी, लेकिन पता नहीं चला। बताया रहा है कि एक वकील के बिस्तर पर सौदेबाजी हुई थी। पुलिस उसकी भी तलाश में है। 

टप्पल पुलिस ने शुक्रवार को इगलास थाने के हिस्ट्रीशीटर जगवीर उर्फ जग्गू निवासी मोहकमपुर (इगलास) को तीन साथियों के साथ दबोचा था। जगवीर ने गांव के ही श्यामू के खिलाफ रंजिश के चलते फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की साजिश रची थी। इसके लिए नीलम पत्नी गुड्डू निवासी औरंगाबाद थाना सदर बाजार (मथुरा) से एक लाख रुपये में डील हुई। नीलम की छाती पर बाकायदा फर्जी तरीके से छर्रा प्लांट किया गया। फोरेंसिक व डॉक्टरी रिपोर्ट में झूठ पकड़ा गया। महिला अपने बेटे अमन के साथ फरार हो गई। टप्पल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र पंवार ने बताया कि महिला की तलाश में मथुरा में टीम ने दबिश दी। कुछ सुराग मिले हैं। जल्द महिला को पकड़ लेंगे।

टॉप-10 अपराधी

जगवीर इगलास थाने का टॉप-10 अपराधी है। गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित था। इसके खिलाफ इगलास थाने में 14 मुकदमे हैं। वह इगलास व आसपास के क्षेत्रों में लोगों की जमीन हड़प लेता था।

chat bot
आपका साथी