वन दारोगा के बेटे समेत 21 शातिर दबोचे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : दीवाली से पहले ही पुलिस ने शुक्रवार को खुशियां मना लीं। आखिर नाक मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Oct 2017 01:51 AM (IST) Updated:Sat, 14 Oct 2017 01:51 AM (IST)
वन दारोगा के बेटे समेत 21 शातिर दबोचे
वन दारोगा के बेटे समेत 21 शातिर दबोचे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : दीवाली से पहले ही पुलिस ने शुक्रवार को खुशियां मना लीं। आखिर नाक में दम किए 21 शातिर जो पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। इनमें 16 वो भी हैं, जो मोबाइल लूटने और चोरी करने में माहिर हैं। लाखों की मूर्तियां चुराने वाले शातिर नौकर को भी पुलिस ने धर दबोचा है। आगरा एसटीएफ के साथ क्वार्सी पुलिस ने भी तस्करी करके लाई गई 21 लाख की शराब बरामद की है। एसएसपी राजेश पांडेय व एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने सिलसिलेवार मीडिया को कामयाबी की कहानियां सुनाईं।

..........

वन दारोगा के बेटे को बेचे थे 150 मोबाइल

सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बन्नादेवी इंस्पेक्टर जितेंद्र दीखित ने सराय रहमान में मुहम्मद आमिर के घर छापा मारा। यहां लूट व चोरी किए मोबाइल फोन के आइएमईआइ नंबर बदलते व लॉक तोड़ते आमिर समेत 12 लोग पकड़े गए। इनमें अब्दुल हमीद उर्फ रॉबिन हमदर्द नगर एक जमालपुर, नदीम मंजूरगढ़ी नई आबादी, दानिश पटवारी नगला, वकास आलम किले का नगला, आरिफ हबीबाबाद रसलगंज, सलमान नगला किला, आसिफ, आमिर सराय रहमान नई आबादी, हनीफ आसिफ नगर जमालपुर, फैजी दानपुर कंपाउंड व जाहिर राशन वाली गली जमालपुर शामिल हैं। इनसे 14 ब्रांडेड मोबाइल, एक कंप्यूटर व एक लाइटर पिस्टल मिली है। ये यही पिस्टल दिखाकर डराते थे। एसएसपी के मुताबिक वन दारोगा दातारबाबू के बेटे हमीद ने लूट-चोरी के 150 मोबाइल खरीदे थे। 500 रुपये में जाहिद से आइएमईआइ नंबर बदलवाकर फोन बेच देता था। भारत-आस्ट्रेलिया का इंदौर में क्रिकेट मैच देखने गए अकरम व फैजी ने तीन मोबाइल चुरा लिए थे। इन्हें 26 हजार रुपये में यहां बेचा था। जुगाड़ू इतने कि ट्रेन में बेटिकट गए और टीटीई को कह दिया कि किसी ने जेब काट ली।

फर्जी बिल से मोबाइल की बिक्री

सिविल लाइंस पुलिस ने शादान इस्लामनगर भट्टा गली-एक क्वार्सी व अमान अहमदनगर को गुरुवार रात मैरिस रोड से गिरफ्तार कर लिया। सीओ तृतीय संजीव दीक्षित के मुताबिक ये पुराने बिल का स्कैन करके लूटे या चुराए गए फोन का फर्जी बिल बना देते थे। इनसे एक फोन बरामद हुआ। शुक्रवार को मधुपुरा तिराहे से चंद्रवर्धन उर्फ चंदू निवासी भमौला व कुलदीप निवासी कुम्हारों वाली गली जमालपुर से भी तीन फोन बरामद किए गए हैं। इनमें दो फोन 21 जुलाई को रिक्शा सवार महिला से लूटे गए थे, जबकि तीसरा 11 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन से लूटा गया था।

...........

फैक्ट्री नौकर ही निकला मूर्ति चोर

-चोरी की खबर पर मालिक को पड़ा था हार्ट अटैक

सासनीगेट के बिहारी नगर निवासी निरंजन लाल की फैक्ट्री से 11 सितंबर को 12 लाख की मूर्तियां उनके नौकर ने ही तीन साथियों संग चुराई थीं। घटना के बाद निरंजन लाल को हार्टअटैक पड़ गया था। पुलिस ने शुक्रवार को 460 किलो अधबनी मूर्तियां बरामद करते हुए उनके नौकर अरविंद निवासी भगतजी वाला मुहल्ला मडराक, अजय प्रेमचौक पला व रवि कसाई वाला मुहल्ला मडराक को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे तीन छुरे व एक मारुति वैन मिली है। अभी दीपक निवासी मडराक फरार है। इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने बताया कि नौकर अरविंद ने ही साबुन में फैक्ट्री की चाबी की छाप लेकर अजय की मदद से नई चाबी बनाई और माल साफ कर दिया। नौकर का कहना है कि उसने मजदूरी न मिलने के कारण ऐसा किया था। एसएसपी ने घटना के पर्दाफाश में अहम भूमिका निभाने पर लैपर्ड कर्मी दीपक व राजेश को दो-दो हजार रुपये का इनाम दिया है। इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज को भी प्रशस्ति पत्र देंगे।

........

एसटीएफ ने 25 लाख

की शराब पकड़ी

आगरा एसटीएफ ने क्वार्सी पुलिस की मदद से गुरुवार रात बौनेर तिराहे से 25 लाख मूल्य की 910 पेटी शराब पकड़ी है। यह शराब चंडीगढ़ से दिल्ली के रास्ते तस्करी करके यहां लाई गई थी। पुलिस ने ¨रकू वाल्मीकि निवासी कलीपला थाना सदर पीपली कुरुक्षेत्र (हरियाणा) व दिलीप सिंह गोदई थाना नारखी (फीरोजाबाद) को गिरफ्तार किया है। शिवकुमार निवासी नगला उदैया थाना हसायन (हाथरस) फरार है। सीओ एटीएस श्यामकांत के मुताबिक आरोपियों ने बताया है कि शिवकुमार उन्हें शराब लाने पर पैसे देता था। वही छोटे वाहनों के जरिए अतरौली व हाथरस में बिक्री कराता था।

chat bot
आपका साथी