एडीएम सिटी को खिलाड़ियों ने ऐसे दी विदाई, हो गए भावुकAligarh News

मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के अध्यक्ष इं. सुमित सर्राफ की अध्यक्षता में महारानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद के खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों द्वारा अलीगढ़ के एडीएम सिटी रहे राकेश कुमार मालपाणि को ऐतिहासिक विदाई दी गई।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 05:32 PM (IST)
एडीएम सिटी को खिलाड़ियों ने ऐसे दी विदाई, हो गए भावुकAligarh News
एडीएम सिटी रहे राकेश कुमार मालपाणि को ऐतिहासिक विदाई दी गई।

 अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा महारानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद के खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों द्वारा अलीगढ़ के एडीएम सिटी रहे  राकेश कुमार मालपाणि को ऐतिहासिक विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं राष्ट्रीय गान से हुआ मंडलीय ओलंपिक के अध्यक्ष सुमित सर्राफ व सचिव मजहरउल कमर ने  संयुक्‍त रूप से स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदा किया। ओलंपिक के मंडल उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी ने अंग वस्त्र भेंट किया तथा कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा ने बैज लगाकर मालपाणि को विदाई दी। जिम संगठन के दर्जनों बॉडी बिल्डरों ने उनकी गाड़ी को सौ मीटर तक धक्का लगाया तथा उसके पीछे दर्जनों पूर्व सैनिक एवं खिलाड़ियों ने उनके सम्मान में दौड़ लगाकर विदाई दी। इस माहौल को देखकर वह भावुक  हो गए ।

ये रहे मौजूद

पूर्व सैनिक सेना के संरक्षक सूबेदार राजेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष कैप्टन सुलेमान खान के निर्देशन में दर्जनों सैनिकों ने सेना के अंदाज में विदाई दी, जिसमें मुख्य रूप से सैनिक मनु वर्मा, सैनिक कोमल सिंह, सैनिक योगेंद्र कुमार ,सैनिक एम एस राठी, उपस्थित रहे । जिला स्केटिंग ,स्पोर्ट्स डांस, टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन से प्रदीप रावत के निर्देशन में माध्यमिक के जिला व्यायाम प्रभारी ईश्वरदास वर्मा, गौरव राजपूत ,रिंकू दिक्षित, शशांक चौरसिया, नीरज तिवारी ,राहुल भाटी ,रजनीश जैन ,हिमांशु तिवारी ,अरविंद गुप्ता, तथा महिलाओं में अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रीमती शालिनी चौहान, रेखा चौधरी, स्वाति गुप्ता, भावना जिंदल, एंजेल डे जी, मंजू तिवारी, रिचा सक्सैना, कुमकुम महेश्वरी ,निशा चौहान ,एथलेटिक के सचिव शमशाद निसार आज़मी , कबड्डी के सचिव मोहम्मद अली, वेटलिफ्टिंग एवं हैंडबाल के सचिव सुधीश कुमार सिंह , खो-खो के सचिव अवधेश सारस्वत ,वॉलीबॉल के सचिव प्रेम सिंह लोधी, कराते एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बैग, एएमयू जिम्नेज़ियम कैप्टन मोहम्मद रिजवान, ताइक्वांडो सचिव राजीव चौहान, एथलीट हीरा सिंह बघेल ,एथलीट सुरेश चंद बघेल, बैडमिंटन खिलाड़ी विकास चौहान, पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन से दीपक शर्मा ,मुजाहिद असलम, नवीन बिट्टू, सहित टी एन गौड़, तहसीन भारती आदि दर्जनों लोगों ने इस विदाई कार्यक्रम में माला पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर राकेश कुमार मालपानी को भाव विदाई दी ।

इन्‍होंने दी विदाई

कार्यक्रम में पूर्व एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणि भावुक होते हुए मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित खेल संघों के पदाधिकारियों , खिलाड़ियों एवं पूर्व सैनिकों से कहा कि इस अनूठे अंदाज में अलीगढ़ से मेरी विदाई होगी। यह मैंने कभी सोचा भी नहीं था उन्होंने कहा कि इस प्यार भरे क्षण की स्मृतियां मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा । क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रानी प्रकाश ने यहां उपस्थित सभी खेल संघों के पदाधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए राकेश कुमार मालपणी के साथ किए गए कार्यों को याद किया  ।डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर विजय सिंह ने सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का भावुक संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया ।मंडली ओलंपिक अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल इं. सुमित सर्राफ ने राकेश कुमार मालपाणि को मानवता एवं सज्जनता की प्रशंसा की। इस अवसर पर  मंडलीय सचिव मजहरउल कमर, अरुण कुमार शर्मा ,सज्जन पाल बघेल ,मेराज आलम, डॉक्टर नेम पाल सिंह, बबलू, उप देव, दुष्यंत कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी