तपती दोपहरी व उमस ने छुड़ाए पसीने, प्रचंड गर्मी से जनजीवन बेहाल

तपती धूप व गर्म हवाओं से भट्ठी बने शहर को रविवार को सूरज ने कुछ राहत तो दी मगर प्रचंड गर्मी से निजात नहीं मिल पाई।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 10:17 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 01:00 PM (IST)
तपती दोपहरी व उमस ने छुड़ाए पसीने, प्रचंड गर्मी से जनजीवन बेहाल
तपती दोपहरी व उमस ने छुड़ाए पसीने, प्रचंड गर्मी से जनजीवन बेहाल

अलीगढ़ (जेएनएन)।  तपती धूप व गर्म हवाओं से भट्ठी बने शहर को रविवार को सूरज ने कुछ राहत तो दी, मगर प्रचंड गर्मी से निजात नहीं मिल पाई। उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। अधिकतम तापमान तो गिरा, मगर न्यूनतम बढ़ा। शनिवार को अधिकतम तापमान 42.0 डिग्र्री व न्यूनतम 30 .4 डिग्र्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

बच्चों-बुजुर्गों की मुसीबत

गर्मी से बच्चे व बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। सरकारी अस्पतालों के बच्चा वार्ड हाउसफुल चल रहे हैं। जिला अस्पताल में तो एक बेड पर चार-चार बच्चों को लिटाकर इलाज दिया जा रहा है। मरीजों की देखभाल में स्टाफ के भी पसीने छूट रहे हैं।

तापमान में उतार-चढ़ाव

02 जून, 42.0, 30.4

01 जून, 43.4, 29.8

31 मई, 45.0, 28.6

30 मई, 45.8, 27.6

29 मई, 44.4, 25.3

28 मई 43.0, 24.8

(तापमान डिग्र्री सेल्सियस में)

इस सप्ताह हो सकती है बारिश

झुलसा देने वाली गर्मी से इस सप्ताह राहत मिलने वाली है। जून के पहले सप्ताह में बादल छाने व बारिश की संभावना है। इससे किसानों को राहत मिलेगी, क्योंकि किसानों को पलेवा व धान की रोपाई के लिए पानी जरूरत है। नर्सरी तैयार की जा रही है। मौसम विज्ञान के हवाले से कृषि वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह ने बताया कि तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी