Good News : अब छह घंटे नहीं, 60 मिनट में पूरा होगा अलीगढ़ से लखनऊ का सफर Aligarh News

अब तक आपने दिल्ली दूर नहीं तो सुना होगा लेकिन अब लखनऊ भी दूर नहीं रहेगा। छह घंटे को दूरी अब महज 60 मिनट में पूरी होगी। इसके लिए धनीपुर मिनी एयरपोर्ट से जल्द ही लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने वाली है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 09:15 AM (IST)
Good News : अब छह घंटे नहीं, 60 मिनट में पूरा होगा अलीगढ़ से लखनऊ का सफर Aligarh News
अब लखनऊ दूर नहीं रहेगा। छह घंटे को दूरी अब महज 60 मिनट में पूरी होगी।

अलीगढ़, सुरजीत पुंढीर  अब तक आपने दिल्ली दूर नहीं तो सुना होगा, लेकिन अब लखनऊ भी दूर नहीं रहेगा। छह घंटे को दूरी अब महज 60 मिनट में पूरी होगी। इसके लिए धनीपुर मिनी एयरपोर्ट से जल्द ही लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने वाली है। इसके बाद दूसरे चरण में कानपुर, मुरादाबाद के लिए भी हवाई उड़ान शुरू होगी। पिछले दिनों हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए उड़ान योजना के तहत उड्डन मंत्रालय ने अपनी मंजूरी नए रूटों के लिए दे दी है। वहीं, यहां का निर्माण कार्य भी 95 फीसद पूरा हो गया हैं। ऐसे में नए साल तक उड़ान तय है।  

विस्तारीकरण को 27 करोड़ की जमीन ली 

केंद्र सरकार रीजनल कनेक्टविटी स्कीम के तहत अलीगढ़ समेत सूबे के छह जिलों में मिनी एयरपोर्ट विकसित कर रही है। अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी पर काम चल रहा है। निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को मिली है। पूर्व में इसके लिए 18 करोड़ का बजट दिया गया था। इसके साथ ही विस्तारीकरण को 27 करोड़ की जमीन भी अलग से ली गई। 

रिवाइज बजट की मांग 

निर्माण निगम ने बजट के हिसाब से पहले से तय काम तो पूरा कर लिया, लेकिन कुछ नए काम भी हो रहे हैं। ऐसे में अब निर्माण निगम ने 5 करोड़ का रिवाइज प्रस्ताव बनाया है। पिछले दिनों इसे शासन में भेजा गया। वहां से डीएम की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई। टीम ने मौके का भ्रमण किया। इसके बाद इस बजट पर मुहर लगाते हुए प्रत्सव भेज दिया है।  

बजट आते ही काम हो जायेगा पूरा

निर्माण निगम के अफसरों का दावा है लंबित बजट आते ही एक महीने के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में अब जल्द ही यहां से उड़ान शुरू होने के संभावनाएं बढ़ गई हैं। 

इस तरह शुरू होंगी उड़ान

अलीगढ़ मिनी एयरपोर्ट से लखनऊ, कानपुर व मुरादाबाद के लिए उड़ान प्रस्तावित है। हर रोज एक 20 सीटर हवाई जहाज यहां से उड़ान भरा करेगा। एक तरफ का किराया 2500 रुपये प्रस्तावित है। वैसे तो यूपी के सभी बड़े शहरों के लिए उड़ान शुरू होनी हैं,लेकिन पहले चरण में लखनऊ को शुरुआत होगी। इसके बाद अन्य शहरों का नम्बर आयेगा।  

अवरोधक हटाए गए

एयरपोर्ट अथोरिटी की ओर विद्युत पोल समेत अन्य सभी प्रकार के अवरोधक हटाने के मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसे प्रशासन ने पिछले दिनों भेज दिया है। हवाई पट्टी पर पार्किंग, वॉच टॉवर, वेटिंग रूम समेत अन्य सभी निर्माण पूरे हो चुके हैं।  

धनीपुर हवाई पट्टी पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं। जल्द ही बाकी बजट भी आ जाएगा। इससे प्रयास है कि बाकी काम पूरा कर शीघ्र ही अलीगढ़ वासियों को मिनी एयरपोर्ट की सौगात मिल जाए। पहले चरण में लखनऊ तक उड़ान शुरू होगी। 

चंद्रभूषण सिंह, डीएम

chat bot
आपका साथी