Negligence : अचल ताल में मरी मछलियां तो जागा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड Aligarh News

गैर जिम्मेदारी के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नगर निगम नोटिस जारी करेगा। अफसरों ने इसकी सिफारिश बोर्ड से की है। पांच स्थानों से सैंपल लिए हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 03:32 PM (IST)
Negligence : अचल ताल में मरी मछलियां तो जागा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड Aligarh News
Negligence : अचल ताल में मरी मछलियां तो जागा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। हिंदुओं की आस्था का प्रतीक अचल सरोवर में मरी मछलियों को लेकर विभागों में खलबली मची हुई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने निकिल कारखानों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों की गलियों को खंगाला। निरीक्षण के दौरान अचल में 13 नाले व नालियों का दूषित जल प्रवाह किया जा रहा है। गैर जिम्मेदारी के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नगर निगम नोटिस जारी करेगा। अफसरों ने इसकी सिफारिश बोर्ड से की है। पांच स्थानों से सैंपल लिए हैं।

टीम ने डाला डेरा

मछली मरने की खबर पर प्रदूषण विभाग के कार्यवाहक क्षेत्रीय अधिकारी व पर्यावरण अभियंता बीडी शर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने दो दिन शनिवार व रविवार को डेरा डाला। अनुश्रवण सहायक जितेंद्र कुमार व जूनियर रिसर्च फेलो कृष्ण कुमार सारस्वत व धीरेश कुमार ने सैंपल लिए। आरती घाट, गिलहराज मंदिर, गुमटी, चंपा देवी इंटर कॉलेज की साइट व श्री माथुर क्षत्रिय जूनियर हाईस्कूल के किनारे नाली से सैंपल लिए हैं। इनकी बीओडी (वायोलोजिकल ऑक्सीजन डिमांड), सीओडी (केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) व डीओ (घुलित ऑक्सीजन) व कलर की जांच होगी।

ये बताई वजह

एसीएम कुलदेव सिंह के साथ पहुंचे अवर अभियंता ने कहा कि अचल सरोवर में बारिश के दौरान नाले नालियों का बेहद प्रदूषित पानी प्रवाहित हुआ है। इससे ऑक्सीजन नहीं रही। नगर निगम की लापरवाही है। जबतक नाले नालियों का पानी नहीं रुकेगा। तबतक ऐसे हादसे होंगे। बोर्ड को नगर निगम की लापरवाही के लिए लिखने जा रहे हैं। तीन दिन में सैंपल रिपोर्ट आएगी। प्रारंभिक रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी