हादसे में बाइक सवार की मौत

बाइक पर बिना हेलमेट चलना एक टैक्सी चालक को महंगा साबित हुआ और हादसे में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 10:00 AM (IST)
हादसे में बाइक सवार की मौत
हादसे में बाइक सवार की मौत

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बाइक पर बिना हेलमेट चलना एक टैक्सी चालक को महंगा साबित हुआ और उसकी हादसे में जान चली गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक टैक्सी चालक की जून में एटा से शादी होनी थी।

लोधा के गांव मढ़ौला के किसान त्रिवेणी प्रसाद सारस्वत खैर बाईपास रोड स्थित शिवधाम कालोनी में रहते हैं। उनके चार बच्चे हैं। दूसरे नंबर को बेटा नितिन सारस्वत उर्फ जैकी (25) टैक्सी चालक सोमवार की देर शाम अपने पड़ोस में ही रहने वाले साथी पवन उर्फ प्रेम चंद कौशिक के साथ काम से बाइक से इगलास जा रहा था, जैसे ही वे सासनीगेट के मथुरा बाईपास पहुंचे, तभी किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। बाइक को नितिन उर्फ जैकी बिना हेलमेट चला रहा था। गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया, जहां नितिन उर्फ जैकी ने दम तोड़ दिया। साथी पवन का अभी उपचार जारी है। हेलमेट होता तो बच जाती जान

पुलिस के अनुसार बाइक चला रहे नितिन उर्फ जैकी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे में सिर में काफी गंभीर चोट आई थी। परिजनों का मानना है कि काश नितिन ने हेलमेट पहना होता तो हादसे में उसे अपनी जान नहीं गवानी पड़ती। अगले माह होनी थी शादी

नितिन की अगले महीने 22 जून को अलीगंज, एटा से शादी होनी थी। शादी को लेकर घर मे तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं थीं। डिवाइडर से बाइक टकराई

थाना सासनी इलाके गांव काजी बसई के नेत्रपाल सोमवार को बाइक से किसी काम से अलीगढ़ आए थे। देर रात वे गांव जा रहे थे। रास्ते में आगरा रोड पर राठी हॉस्पीटल के सामने किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इलाज को उसे मेडिकल में भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी