चिकित्सा जगत में मिक्सपैथी सहन नहीं होगी : डा. जयालाल

आइएमए के सीजीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में आनलाइन बोले अध्यक्ष अधिवेशन में 65 चिकित्सकों को दी गई फेलोशिप नौ से अलीगढ़ में चिकित्सकों की तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 01:59 AM (IST)
चिकित्सा जगत में मिक्सपैथी सहन नहीं होगी : डा. जयालाल
चिकित्सा जगत में मिक्सपैथी सहन नहीं होगी : डा. जयालाल

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स (सीजीपी) का राष्ट्रीय अधिवेशन पहली बार शनिवार को अलीगढ़ में हुआ, जिसमें 65 चिकित्सकों को फेलोशिप दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्याकुमारी के डा. जे. जयालाल ने आनलाइन संबोधन में कहा कि हम आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति देने का विरोध करते हैं। मिक्सोपैथी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा। अलीगढ़ में रविवार से नौ फरवरी तक तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल रहेगी।

दिल्ली रोड स्थित होटल आभा ग्रांड में आयोजितअधिवेशन में आनलाइन व आफलाइन देशभर से चिकित्सक शामिल हुए। उद्घाटन मुख्य अतिथि हरियाणा के डा. राजन शर्मा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सकों को 58 तरह की सर्जरी करने की अनुमति पर विचार कर रही है, जो गलत है। कहा, जिस प्रकार हड्डियों का सर्जन पेट का आपरेशन नहीं कर सकता है, उसी प्रकार आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सक सर्जरी नहीं कर सकते। आयुर्वेद व होम्योपैथी को अभी और शोध की जरूरत है। सरकार जल्दबाजी में ऐसा कोई निर्णय न ले, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़े। उन्होंने बताया कि फेलेाशिप उन डाक्टरों को दिया जाता है, जिन्होंने 20 साल की प्रेक्टिस पूरी कर ली हो या जिन्होंने एमबीबीएस के बाद फेलोशिप की परीक्षा पास की हो। मुंबई से आए राष्ट्रीय सचिव डा. जयेश लेले ने कहा कि मेडिकल में मिक्सोपैथी को लाना चिकित्सा सेवा के साथ बड़ा मजाक है। अधिवेशन में डा. जयंत शर्मा, डा. आलोक कुलश्रेष्ठ, डा. विपिन गुप्ता, डा. शरद अग्रवाल, डा. दिव्या चौधरी, डा. अशोक राय, डा. एसके राज, डा. भरत कुमार वाष्र्णेय, डा. नितिन, डा. अभिषेक, डा. विजयपाल, डा. आयुष, डा. सागर वाष्र्णेय, डा. सुवेक वाष्र्णेय, डा. रिकल, डा. नेहा, डा. रश्मि, डा. आरती वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी