Aligarh Festival : कूड़ेदानों की कराई गई मैपिंग, गूगल मैप पर आसानी से होगा सर्च Aligarh news

अलीगढ़ महोत्सव में कूड़ेदानों के रखरखाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नगर निगम की कोशिश है कि महोत्सव के समापन तक कूड़ेदान अपने स्थान पर ही मिलें।कूड़ेदान जहां रखवाया गया है उसकी लोकेशन गूगल मैप पर आसानी से सर्च हो जाएगी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 07:50 AM (IST)
Aligarh Festival : कूड़ेदानों की कराई गई मैपिंग, गूगल मैप पर आसानी से होगा सर्च Aligarh news
अलीगढ़ महोत्सव में कूड़ेदानों के रखरखाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

अलीगढ़, जेएनएन : अलीगढ़ महोत्सव में कूड़ेदानों के रखरखाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नगर निगम की कोशिश है कि महोत्सव के समापन तक कूड़ेदान अपने स्थान पर ही मिलें। इसके लिए कूड़ेदानों की जियो टैगिंग कराई जा रही है। इससे कूड़ेदान जहां रखवाया गया है, उसकी लोकेशन गूगल मैप पर आसानी से सर्च हो जाएगी।

दस गोवंश पकड़े

नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने यहां दुकानदारों को दाे कूड़ेदान अनिवार्य रूप से रखने की हिदायत दी है। वहीं, पशुओं के पकड़ने के लिए तैनात टीम ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। रविवार को 10 गाेवंश पकड़े गए। 

अलीगढ़ महोत्सव में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था इस बार नगर निगम के जिम्मे है। तीनों शिफ्टों में निगम के कर्मचारी सफाई कर रहे हैं। जबकि, ये काम प्राइवेट कर्मचारियों से कराया जाता था। रविवार को अवकाश के दिन अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त के नेतृत्व में पूरे परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. शिव कुमार, सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह समेत सभी स्वच्छता निरीक्षकों लाल ताल, कंबल बाजार, वीवीआइपी कैंप, गेस्ट हाउस, कोहिनूर मंच, कृष्णाजंलि, दरबार हाल, कच्चा बाजार, मित्तल गेट, पुनिया गेट आदि स्थानों पर सफाई कराई।

दुकानदार को लगाई फटकार

अपर नगर आयुक्त ने गंदगी पड़ी देख साफ्टी विक्रेता को कड़ी फटकार लगाकर जुर्माने की हिदायत दी। दुकानदारों को बताया कि नगर निगम द्वारा लगाए गए कूड़ेदानों की जियो टैनिंग कराई जा रही है। प्रत्येक दुकान पर दो कूड़ेदान रखे जाएंगे। दुकानदारों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने और कूड़ेदान न मिलने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश स्वच्छ्ता निरीक्षक को दिए। निरीक्षण के दौरान टायलेट में गंदगी मिलने पर अपर नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक आरसी सैनी को फटकार लगाते हुए टायलेट की सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत अधिक से अधिक फीडबैक दर्ज कराने व पालीथिन मुक्त नुमाइश के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह जागरूकता होर्डिंग लगाने  व प्रचार प्रचार रथ से नियमित रूप से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने वीआइपी कैंप को व्यवस्थित करते हुए समस्याओं और शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी