Live Aligarh Coronavirus news update: दो गुनी होगी सैंपलिंग, बिना लक्षण वाले मरीज 12 दिन में पहुंचेंगे घर

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब हर दिन दो गुनी सैंपलिंग होगी यानी 300 से ज्यादा सैंपल रोज लिए जाएंगे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:42 AM (IST)
Live Aligarh Coronavirus news update: दो गुनी होगी सैंपलिंग, बिना लक्षण वाले मरीज 12 दिन में पहुंचेंगे घर
Live Aligarh Coronavirus news update: दो गुनी होगी सैंपलिंग, बिना लक्षण वाले मरीज 12 दिन में पहुंचेंगे घर

अलीगढ़[जेएनएन]: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब हर दिन दो गुनी  सैंपलिंग होगी यानी 300 से ज्यादा सैंपल रोज लिए जाएंगे। इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है और उसे संक्रमण के लक्षण नहीं है तो सैंपल वाले दिन से 12 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। दीनदयाल अस्पताल में कोविड व नॉन कोविड वार्ड अलग-अलग होंगे। क्वारंटाइन सेंटर में तैनात स्टाफ को दीनदयाल कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। दीनदयाल में 15 लाख रुपये से सुविधाएं बढ़ेंगी।

डीएम सीएमओ से नाराज

कलक्ट्रेट में डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि जितने भी मरीज आ रहे हैं, तत्काल उनके संपर्क वालों के सैंपल भरे जाएंगे। कोविड व नॉन कोविड वार्ड बनाए जाएंगे। एसीएन व एसजेडी के क्वारंटाइन सेंटर में लगे स्टाफ को दीनदयाल में लगाया जा रहा है। दीनदयाल अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए पैसा न देने पर डीएम ने सीएमओ से नाराजगी जताई। कहा, 15 लाख रुपये दिए जाएं।

11 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए

जिले के 124 पुलिसकर्मियों की टेङ्क्षस्टग हो चुकी है। पांच संक्रमित निकले। चार स्वस्थ हो गए। बीते दिनों भुजपुरा के एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जो अतरौली के अस्पताल में है। सोमवार को भी 11 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं। पुलिस लाइन में अस्पताल बनाया गया है। जरूरत पड़ी तो यहां पुलिसकर्मियों के इलाज की सुविधा होगी।

सुरक्षा के पूरे इंतजाम

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम हैं। मास्क व सैनिटाइजर पर्याप्त हैं। थानों में पीपीई किट भी हैं। किसी को दिक्कत होती है तो टेङ्क्षस्टग कराई जाती है। मनोबल बढ़ाने के लिए मैं खुद थाना में निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों से बात करता हूं।

मुनिराज, एसएसपी 

chat bot
आपका साथी