Live Aligarh coranaVirus News Update: अलीगढ़ के प्रमुख कारोबारी समेत दो की और corona से मौत, 61 पॉजिटिव

अलीगढ़ के प्रमुख कारोबारी व प्रमुख समाजसेवी समेत दो मरीजों की कोरोना ने जान ले ली। मंगलवार की सुबह इस खबर ने पूरे जिले को झकझोर दिया। इसका कारण मौत की बढ़ती संख्या हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 12:22 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 10:05 PM (IST)
Live Aligarh coranaVirus News Update: अलीगढ़ के प्रमुख कारोबारी समेत दो की और corona से मौत, 61 पॉजिटिव
Live Aligarh coranaVirus News Update: अलीगढ़ के प्रमुख कारोबारी समेत दो की और corona से मौत, 61 पॉजिटिव

अलीगढ़ जेएनएन। अलीगढ़ के प्रमुख कारोबारी व प्रमुख समाजसेवी समेत दो मरीजों की कोरोना ने जान ले ली। मंगलवार की सुबह इस खबर ने पूरे जिले को झकझोर दिया। इसका कारण मौत की बढ़ती संख्या हैं। अब तक पांच की मौत हो चुकी हैं और 61 संक्रमित हो मिल चुके इैं। शहर का आधे से ज्यादा प्रमुख इलाका हॉटस्पॉट है। जहांं कफ्र्यू जैसे हालात हैं। लोगों की शक्ल खिड़की व जंगलों में दिख रही है। जबकि तीसरा लॉकडॉउन खत्म होने को है। प्रशासन का दावा तो दूसरे लॉकडाउन में राहत वाला था। वर्तमान की भयाभय स्थिति से संकेत अच्छे नहीं मिल रहे हैं।

प्रमुख कारोबारी का सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश भर में चल रहा तीसरे चरण का लॉकडाउन खत्म होने को है, लेकिन शहर अलीगढ़ की स्थिति ठीक नहीं है। मंगलवार को  शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति व एक महिला समेत दो पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। जयगंज क्षेत्र की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। यह महिला दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थी जबकि प्रतिष्ठित व्यक्ति के एक दिन पहले तेज बुखार के साथ सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद सैंपल लिए गए थे। आगरा रोड के आवास विकास क्षेत्र में रहने वाले प्रमुख कारोबारी का सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है।

अब तक 24 ठीक हुए

इसे बुखार व सांस लेने में दिक्कत के चलते आठ मई को आगरा रोड स्थित राठी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लापरवाही बरतने के आरोप में हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।  अलीगढ़ में संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है। 24 सही हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी