खुशखबरी : एनएच-530बी के नाम से जानिए अब मथुरा-बरेली मार्ग

मथुरा-बरेली राजमार्ग एनएचएआई घोषित।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 09:12 AM (IST)
खुशखबरी : एनएच-530बी के नाम से जानिए अब मथुरा-बरेली मार्ग
खुशखबरी : एनएच-530बी के नाम से जानिए अब मथुरा-बरेली मार्ग

अलीगढ़ : केंद्र सरकार ने हाथरस के मथुरा-बरेली राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया है। बरसात के बाद इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग से राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा टेकओवर कर लिया जाएगा। 265 किमी लंबे मार्ग पर रेलवे क्रॉ¨सग से वाहनों के आवागमन में भारी दिक्कत होती है, लेकिन एनएचएआई द्वारा इस मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ओवरब्रिज का भी निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे इस मार्ग पर वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के 25 मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया था। इसके लिए मथुरा-हाथरस-बरेली मार्ग पर सर्वे के बाद विस्तृत डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही चल रही है। इस मार्ग को एनएचएआई ने एनएच-530बी नाम दिया है। पहले इस मार्ग के रखरखाव का जिम्मा स्टेट हाइवे होने के कारण लोक निर्माण विभाग के पास था। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके मिश्रा ने जिले में पड़ने वाले 60 किमी मार्ग को हैंडओवर किए जाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिख दिया है, लेकिन एनएचएआई पर इस रोड के रखरखाव के लिए कोई एजेंसी नामित न होने के कारण अभी इसे टेकओवर नहीं किया गया है।

बरसात के बाद होगा काम शुरू

बरसात के बाद एजेंसी नामित होने पर इसके टेकओवर होने की संभावना है। यह रोड एनएच 44 मथुरा से बरेली तक जाएगा, जिसमें पड़ने वाले रेलवे क्रॉ¨सग से निजात दिलाए जाने की भी पूरा संभावना रहेगी। इसके लिए राया, कंचना, मैंडू रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा सकता है। इसके अलावा इस रोड का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इसकी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में एनएचएआई के अधिकारी जुटे हुए हैं। इसके बनने से मथुरा से बरेली तक वाहन सरपट दौड़ सकेंगे।

chat bot
आपका साथी